मोटर साइकिल चलाने वाला व्यक्ति अपने मुंह पर गमछा बांधे हुए था। चेकिंग करते समय पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल को बाई ओर मोड़ कर भागने लगे। जिसमें गीली जमीन होने के कारण मोटर साइकिल फिसल गई। थाना भोट पुलिस टीम ने दोनों को रोकने के लिए कहा, लेकिन दोनों व्यक्ति पुलिस पर फायर करने लगे। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।
पुलिस ने घायल और उसके साथी अभियुक्त को मौके से पकड़ लिया। दोनों के पास से दो तमंचे व चार कारतूस व एक कारतूस का खोखा, एक लाल रंग की मोटर साइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रामपुर भिजवाया गया है। आरोपियों की पहचान गोली लगने वाला मोबिन निवासी ग्राम खंडिया थाना अजीमनगर रामपुर, अब्दुल करीम निवासी ग्राम पीपलगांव थाना भोट रामपुर के रूप में हुई। मोबिन पर अजीमनगर थाने में गैंगस्टर में निरुद्ध सहित नौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं।