scriptतोरई की बासी सब्जी खाने से एक ही परिवार के छह सदस्याें की हालत बिगड़ी, एक की माैत | One died in Rampur eating Luffa Vegetable , five in critical condition | Patrika News
रामपुर

तोरई की बासी सब्जी खाने से एक ही परिवार के छह सदस्याें की हालत बिगड़ी, एक की माैत

Highlights
ताेरई की बासी सब्जी खाने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की हालत बिगड़ गई। इनमें से 20 वर्षीय एक युवक की माैत हाे गई जबकि पांच महिलाओं का उपचार चल रहा है।
 

रामपुरJun 05, 2020 / 11:19 pm

shivmani tyagi

news

news

रामपुर । स्वार तहसील में फूड प्वाइनिंग ( Food poisoning ) से एक युवक की मौत हो गई जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है। उन्हें गांव के एक झोलाछाप के यहां भर्ती कराया गया था। इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंच गई। बाद में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

नाेएडा में 27 नए मामले सामने आए, मरने वालो की संख्या हुई दस, 570 संक्रमित

मामला स्वार तहसील क्षेत्र के गांव रसूलपुर फरीदपुर का है। गांव में जमशेद मियां का परिवार रहता है। परिवार वालों के अऩुसार दो दिन पूर्व घर में भरवां तोरई की सब्जी बनी थी। सब्जी खाने के बाद परिवार की शाजिया, इल्मा बीबी, मुस्कान बीबी, वरिसा बीबी, तारा बीबी व 20 वर्षीय रेहान की तबियत खराब हो गई, उन्हें उल्टियां होने लगीं। इस पर परिजन घबरा गए। सभी को गांव के ही झोलाछाप के यहां भर्ती करा दिया।
यह भी पढ़ें

भाकियू की राजधानी सिसाैली में किसान की आत्महत्या का मामला, 22 घंटे बाद शांत हुआ किसानों का गुस्सा

इनमें से किसी की भी हालत में सुधार नही हुआ। इतना ही नहीं झोलाछाप के क्लीनिक पर उपचार के दौरान रेहान की मौत हो गई। परिजनों ने कोई कार्रवाई किए बिना ही युवक के शव को शुक्रवार को सुपुर्दे ए खाक कर दिया। शाम तक यह खबर क्षेत्र में फैली ताे सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएचसी प्रभारी डाॅ. इंदुकांत वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और सभी काे एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर की सैफई सड़क हाद्से में मौत

सीएचसी प्रभारी डाॅ. इंदुकांत वर्मा ने बताया की फूड प्वाइजनिंग के चलते हालत बिगड़ी थी। एक युवक की मौत हो गई है, जबकि बाकी का सीएचसी में उपचार किया जा रहा है। बताया कि अब इन सभी की हालत में सुधार है। परिजनों ने बताया कि रेहान अहमदाबाद में रहकर एक फैक्ट्री में टेलरिंग का काम करता था। लॉकडाउन में एक माह पूर्व वापस घर आ गया था।

Hindi News / Rampur / तोरई की बासी सब्जी खाने से एक ही परिवार के छह सदस्याें की हालत बिगड़ी, एक की माैत

ट्रेंडिंग वीडियो