scriptमुख्यमंत्री कार्यक्रम का किया गया लाइव टेलीकास्ट, रामपुर में की गई मिशन शक्ति फेज-4 की शुरुआत | Mission Shakti Phase-4 started in Rampur | Patrika News
रामपुर

मुख्यमंत्री कार्यक्रम का किया गया लाइव टेलीकास्ट, रामपुर में की गई मिशन शक्ति फेज-4 की शुरुआत

Rampur: रामपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। इस दौरान मिशन शक्ति फेज-04 की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने अम्बेडकर पार्क से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रामपुरOct 14, 2023 / 06:49 pm

Mohd Danish

mission-shakti-phase-4-started-in-rampur.jpg
Mission Shakti Phase-4: बतादें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शारदीय नवरात्र के अवसर पर “मिशन शक्ति’ के विशेष अभियान फेज-04 की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान रामपुर जिले में चार पहिया और दो पहिया वाहनों से जनजागरूकता के लिए भव्य रैलियों का आयोजन किया गया।
अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल के साथ जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया। रैली अम्बेडकर पार्क से होते हुए स्टार चौराहा, शाहबाद गेट, माला सिनेमा रोड, नवाब गेट से गांधी समाधि होते हुए विकास भवन परिसर में संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें

आर्टिस्ट ने दिखाई कोयले से कलाकारी, बनाई भारत-पाकिस्तान के कप्तानों की तस्वीर, देखकर सभी बोले- शानदार

इस फेज के अंतर्गत जो भी लक्ष्य दिए गए हैं। उनको लेकर मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिले में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए जागरूकता रैली के साथ-साथ महिलाओं की अध्यक्षता में जनचौपाल आयोजित करने और विभिन्न त्योहार एवं मेले में एंटी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Rampur / मुख्यमंत्री कार्यक्रम का किया गया लाइव टेलीकास्ट, रामपुर में की गई मिशन शक्ति फेज-4 की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो