scriptबेटी का कन्यादान कर ड्यूटी पर लौट रहे आबकारी निरीक्षक की हादसे में दर्दनाक मौत | excise inspector of shamli death in road accident | Patrika News
रामपुर

बेटी का कन्यादान कर ड्यूटी पर लौट रहे आबकारी निरीक्षक की हादसे में दर्दनाक मौत

Highlights- मुरादाबाद टोल प्लाजा के नजदीक हुआ हादसा- बेटी के हाथ पीले कर शामली लौट रहे थे आबकारी निरीक्षक- हादसे की सूचना मिलते परिवार में मचा कोहराम

रामपुरFeb 02, 2020 / 03:07 pm

lokesh verma

accident_2.jpg
रामपुर. बेटी का कन्यादान करके वापस ड्यूटी पर लौट रहे आबकारी निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेटी के हाथ पीले कर आबकारी निरीक्षक दिनेश्वर नाथ त्रिपाठी प्रयागराज से लौट रहे थे। शनिवार आधी रात जैसे ही उनकी कार मुरादाबाद टोल प्लाजा से आगे निकली तो सामने से आर रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में त्रिपाठी व कार चालक घायल हो गए। दोनों को तुरंत रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाॅक्टरों ने आबकारी निरीक्षक दिनेश्वर नाथ त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद से उनके परिजनों का रो-राेकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें

ताजमहल में ‘प्रधान’ को फोटो खींचना पड़ा भारी, कोलकाता की युवती ने जमकर धुना

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा मुरादाबाद जिले की सीमा में हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के बादशाही मंडी निवासी आबकारी निरीक्षक दिनेश्वर नाथ त्रिपाठी वर्तमान में शामली में तैनात थे। 30 जनवरी को प्रयागराज में उनकी बेटी की शादी थी। वे ड्यूटी से अवकाश लेकर बेटी के हाथ पीले करने प्रयागराज गए थे। उन्होंने 31 जनवरी की सुबह बेटी को विदा किया था। इसके बाद वे एक फरवरी को ड्यूटी के लिए बोलेरो कार से निकल पड़े थे। कार में उनके साथ शामली निवासी चालक अंकित भी था। शनिवार आधी रात उनकी कार मुरादाबाद टोल टैक्स से आगे निकली ही थी कि सामने से आते हुए टैंकर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आबकारी निरीक्षक को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम व अधिकारी भी पहुंच गए। अवधेश राम ने बताया कि मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि दिनेश्वर नाथ त्रिपाठी पहले रामपुर जिले में भी तैनात रह चुके थे।

Hindi News / Rampur / बेटी का कन्यादान कर ड्यूटी पर लौट रहे आबकारी निरीक्षक की हादसे में दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो