वीडियो में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अजय सैनी 500 रुपये की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में 100 और 2000 के नोट भी दिख रहें हैं। वायरल होने के बाद उन्हाेंने माना कि वह वीडियों उन्ही का है और अपने पद से स्तीफा दे दिया।
इस पूरे मामले में बीजेपी जिला अध्य्क्ष अभय गुप्ता ने कहा कि जो जिले के मीडिया प्रभारी अजय सैनी हैं उनका जुआ खेलते वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के बाद उन्हाेंने अपने पद से स्तीफा दिया है। हमने उनका स्तीफा मंजूर कर लिया है। फिर भी हमने वायरल वीडियो की जांच कराने की मांग एसपी से की है। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कहा है कि थाना इंचार्ज अजीमनगर को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।