scriptरेलवे ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा, बाल बाल बची ट्रेन, इमर्जेंसी ब्रेक ने बचाई सैकड़ों जानें | Patrika News
रामपुर

रेलवे ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा, बाल बाल बची ट्रेन, इमर्जेंसी ब्रेक ने बचाई सैकड़ों जानें

यूपी में ट्रेनों को पलटाने की साजिश कम होती नहीं दिख रही है। एक तरफ जहां रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर ट्रेनों और यात्रियों को परेशान करने के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।

रामपुरSep 19, 2024 / 07:10 pm

Prateek Pandey

rampur news
उत्तर प्रदेश के रामपुर में नैनी-दून एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि ट्रैक पर लोहे का खंभा रखा देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। 

लोहे का खंभा लगाकर डिरेल करने का प्रयास

उत्तराखंड सीमा के पास रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रामपुर काठगोदाम रेलवे लाइन पर देर रात कुछ आसामाजिक तत्वों ने एक पुराना खंभा अवरोध के रूप में पटरियों पर रख दिया। उस समय नैनी जन शताब्दी ट्रेन के आने का समय हो रहा था। 
यह भी पढ़ें

काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर लगी आग, गर्भगृह से बाहर निकाले गए श्रद्धालु

ड्राइवर ने लगाया इमर्जेंसी ब्रेक

देहरादून से काठगोदाम जा रही रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के ट्रेन ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ से ब्रेक लगाकर ट्रेन को खंभे के ठीक पहले रोक दिया। इसके बाद खंभे को हटाया और ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर ले जाकर रोका और पूरी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी।
यह भी पढ़ें

तस्वीर देख लो कौन माफिया लगता है, मैं या मुख्यमंत्री? आखिर किस बात पर भड़के अखिलेश यादव

मामले की सूचना मिलने पर एसपी जीआरपी समेत कई रेलवे अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचेऔर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पटरी के पास पड़ा टेलीफोन का खंभा भी बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग खंभे को चोरी से काट कर ले जा रहे होंगे और इस दौरान कोई आ गया होगा जिससे खंभे को ट्रेन की पटरी पर छोड़कर भाग गए होंगे। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह का कहना है की घटना की जांच हो रही है और घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाना रामपुर में दर्ज कराई जा रही है।

Hindi News/ Rampur / रेलवे ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा, बाल बाल बची ट्रेन, इमर्जेंसी ब्रेक ने बचाई सैकड़ों जानें

ट्रेंडिंग वीडियो