scriptराजसमंद जिला कलक्टर और भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी में तकरार | Wrangling in District Collator Kiran Maheswari at rajsamand | Patrika News
राजसमंद

राजसमंद जिला कलक्टर और भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी में तकरार

मतगणना में देरी होने से हो गया विवाद

राजसमंदDec 12, 2018 / 12:06 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,vidhansabha chunav 2018,latest rajsamand hindi news,

राजसमंद जिला कलक्टर और भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी में तकरार

राजसमंद. राजसमंद विधानसभा की मतगणना में देरी होने की बात को लेकर उपजे विवाद पर भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी और जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल गुर्जर के बीच तीखी तकरार हो गई। माहेश्वरी ने कलक्टर से सवाल किया कि निर्वाचन आयोग जयपुर में राजसमंद सीट जीत की घोषणा की सूचना देकर गुमराह क्यों किया, जबकि अभी तक एक राउंड की मतगणना शेष है। इस पर कलक्टर बोले- एक मतपेटी के वोट की मेनुअल गणना की वजह से देरी हो रही है। इस पर माहेश्वरी ने चुनाव आयोग आयुक्त आनंद कुमार को शिकायत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई। इस पर आपस में तीखी नोंक-झोंक व तनातनी हो गई। फिर जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष से बाहर चले गए।
जानकारी के अनुसार 17वें राउंड के 4 बजे से मतगणना अटक गई और शाम छह बजे तक भी अगले राउंड के परिणाम नहीं आने एवं चुनाव आयोग आयुक्त आनंद कुमार द्वारा राजसमंद सीट से भाजपा प्रत्याशी के जीत की घोषणा कर दी। इससे आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम लाल गुर्जर के पास पहुंची और एक राउंड की गणना शेष रहने के बाद भी विजेता घोषित कैसे करने और प्रमाण पत्र नहीं देने पर एतराज जताया। इस पर कलक्टर भी उग्र हो गए कि मतगणना का जो सिस्टम है, उसी आधार पर होगा। वैसे ही आपकी जीत निश्चित है और आप अगर प्रमाण पत्र लेकर जाना चाहते हैं, तो कुछ देर इंतजार करना ही पड़ेगा। इसी बात को लेकर माहेश्वरी व गुर्जर के बीच तीखी नोंक झोंक हो गई।
मीडियाकर्मियों को निकाला बाहर
भाजपा प्रत्याशी व जिला निर्वाचन अधिकारी में तकरार होने पर एडीएम राकेश कुमार ने कक्ष से मीडियाकर्मियों को बाहर निकाल दिया। इस पर लोगों ने एतराज जताया।

मॉक पोल में गड़बड़ी, नोटिस जारी
मतपेटी 168 में मॉक पोल की पर्ची नहीं निकलने से मॉक पोल वाले 5- 5 वोट की गणना हो गई। इस गड़बड़ी पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संबंधित मतगणना प्रभारी को नोटिस जारी किया। रिपोर्ट चुनाव आयोग जयपुर भेजकर मार्गदर्शन मांगा। अंत में एक मतपेटी 168 की गणना आखरी में की गई, जिसकी वजह से राजसमंद सीट की मतगणना अटक गई।
मिस गाइड किया
मतगणना बाकी के बावजूद राजसमंद सीट डिक्लेर हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी से पूछा, तो बोले कि ऑल मोस्ट डिक्लेर है। जयपुर में चुनाव आयोग की पे्रस कॉन्फें्रस से सूचना मिली। जिला कलक्टर द्वारा मिस गाइड करना आपत्तिजनक बात है।
किरण माहेश्वरी, भाजपा प्रत्याशी
मॉक पोल नहीं होने से उस पेटी के वोट की मेनुअल गणना की गई। इस वजह से वक्त लगा। इस सिस्टम से भाजपा प्रत्याशी को अवगत करा दिया। फिर भी वे उनकी बात पर अड़ी रहीं। बेवजह विवाद किया।
श्यामलाल गुर्जर, जिला कलक्टर राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / राजसमंद जिला कलक्टर और भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी में तकरार

ट्रेंडिंग वीडियो