scriptपत्रिका रक्षा कवच अभियान: साइबर सखी बन महिलाएं और युवतियां समाज में फैलाएंगी जागरुकता, अपराध के विरुद्ध बनेंगी रक्षा कवच | Patrika Raksha Kavach Abhiyan: Women and girls will spread awareness in the society by becoming cyber friends, will become a protective shield against crime | Patrika News
राजसमंद

पत्रिका रक्षा कवच अभियान: साइबर सखी बन महिलाएं और युवतियां समाज में फैलाएंगी जागरुकता, अपराध के विरुद्ध बनेंगी रक्षा कवच

राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत कॅरियर संस्थान राजसमन्द और महिला मंडल की ओर से साइबर सखी जागरुकता कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ।

राजसमंदDec 20, 2024 / 05:42 pm

Madhusudan Sharma

100 से अधिक साइबर सखी को किया जाएगा प्रशिक्षित

देवगढ़. राजस्थान पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत कॅरियर संस्थान राजसमन्द और महिला मंडल की ओर से साइबर सखी जागरुकता कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल ने की। पालीवाल ने बताया कि “आप जागरूक हैं तो सुरक्षित हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के जरिए जनभागीदारी बढ़ाकर हम समाज में अपराधों का अंत करने का प्रयास करेंगे। इसके अंतर्गत, राजसमन्द जिले से 100 महिलाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने घर, परिवार, समाज और गांव में जागरूकता फैलाएं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध और महिलाओं से जुड़ी बढ़ती घटनाओं को रोकना है, ताकि लोग झांसे में न आएं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा कर सकें।
कार्यक्रम में आईटी प्रशिक्षक अरीना बानो ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “साइबर अपराध में ठगी करने वाले अपराधी वर्तमान में पैसों की ठगी, ब्लैकमेलिंग और अन्य अपराधों में नित नए तरीके अपनाते हैं, जिससे आम लोग शिकार बनते हैं।” उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि आम लोगों की सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

एक माह का दिया जाएगा प्रशिक्षण

संस्था के सचिव निलेश पालीवाल ने बताया कि संस्था की ओर से दिसम्बर और जनवरी माह में जिले से 100 महिलाओं और युवतियों को साइबर सखी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके माध्यम से महिलाओं और युवतियों को साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में बताया जाएगा और वे अपने परिवारों में इस ज्ञान को फैलाकर और अधिक लोगों को जागरूक करेंगी।

यह सिखाएंगे प्रशिक्षण में

साइबर सखी को प्रदान किए जाने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण में निम्नलिखित विषय शामिल होंगे:

  • डिजिटल लेन-देन
  • साइबर फ्रॉड
  • साइबर क्राइम की सूचना
  • एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)
  • डिजिटल अरेस्ट
  • डीपफेक
  • पासवर्ड की जानकारी
  • सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षा
  • मोबाइल लॉक और वीपीएन
  • एपीआई फाइल
  • प्रतिबंधित ऐप्स
  • वीडियो कॉल सुरक्षा
  • ऑनलाइन गेम्स और शॉपिंग की सुरक्षा
  • ऑनलाइन शिकायत की जानकारी
इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं और युवतियां साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझकर समाज में जागरूकता फैलाने में मदद करेंगी, जिससे साइबर अपराधों को कम किया जा सकेगा।

Hindi News / Rajsamand / पत्रिका रक्षा कवच अभियान: साइबर सखी बन महिलाएं और युवतियां समाज में फैलाएंगी जागरुकता, अपराध के विरुद्ध बनेंगी रक्षा कवच

ट्रेंडिंग वीडियो