scriptRajsamand News : नगर परिषद के स्नानघर से गायब हो गई यह चीज, रह गया नाम..पढ़े पूरी खबर | This thing disappeared from the bathroom of the city council, only the name remained... read the full news | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : नगर परिषद के स्नानघर से गायब हो गई यह चीज, रह गया नाम..पढ़े पूरी खबर

नगर परिषद की ओर से शहर में आमजन के लिए सुविधाओं का निर्माण करवाया गया। लेकिन साफ-सफाई और रख-रखाव नहीं होने के कारण आमजन को परेशानी होती है।

राजसमंदDec 15, 2024 / 11:21 am

himanshu dhawal

राजसमंद. नगर परिषद क्षेत्र में आमजन को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्माण तो करवा दिए गए, लेकिन उनकी नियमित देखभाल नहीं होने के कारण स्थिति खराब हो गई है। सामुदायिक स्नानघर सिर्फ नाम का स्नानघर रह गया है, जबकि सुविधाओं पर अभी भी नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है। नगर परिषद की ओर से शहरवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक स्नानघर, शौचालय और मूत्रालय का निर्माण करवाया जाता है। इसकी साफ-सफाई और रख-रखाव की जिम्मेदारी परिषद की होती है। लेकिन कई स्थानों पर नियमित मॉनिटरिंग के अभाव और अनदेखी के कारण इनकी स्थिति बद से बदत्तर हो गई है। इसके बावजूद नगर परिषद के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिकारियों के नियमित निरीक्षण के अभाव में सफाई कार्मिक भी सिर्फ खानापूर्ति कर इतिश्री कर रहे हैं। राजस्थान पत्रिका की टीम ने कांकरोली के बस स्टैण्ड के आस-पास बनी सुविधाओं के जानें हालात।

संबंधित खबरें

केस एक

शहर के कांकरोली बस स्टैण्ड के निकट शौचालय बना हुआ है। इसका उपयोग प्रतिदिन सैकडों लोग करते हैं। इसके बावजूद इसकी स्थिति बेहद खराब है। यहां पर साफ-सफाई का अभाव है। यहां पर सिर्फ यूरिनल पॉट बचा हुआ है। इसके अलावा पानी की कोई सुविधा नहीं है। साथ ही नियमित सफाई भी नहीं होती है।

केस दो

शहर के कमल तलाई के निकट नगर परिषद की ओर से महिला स्नानघर का निर्माण करवाया गया। लेकिन स्थिति यह है कि यहां पर लगे नल तक गायब है। ऐसे यहां पर लगी टंकी बची है या नहीं किसी को नहीं मालूम है। इसका उपयोग कॉलोनी अथवा आस-पास के क्षेत्र में परिवार में किसी की मौत होने पर घर की महिलाएं वहां पर स्नान करती है।

संक्रमण का बना रहता खतरा

शहर में बने शौचालय और मूत्रालय की नियमित सफाई नहीं होने के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसके कारण कई पुरुष और महिलाएं इनका उपयोग नहीं करते हैं। इसके कारण उन्हें भारी असुविधा होती है। नगर परिषद की ओर इनकी नियमित सफाई करवाने के साथ ही गंदगी पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे ही व्यवस्थाओं में सुधार हो सकता है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : नगर परिषद के स्नानघर से गायब हो गई यह चीज, रह गया नाम..पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो