डिप्टी सीएम ने सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर जताई नाराजगी
नाथद्वारा। प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने नाथद्वारा में सड़कों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण में लापरवाही सामने आने पर जेईएन और एईएन को एपीओ करने, एक्सईएन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, डिप्टी सीएम शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंची।
डिप्टी सीएम ने सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर जताई नाराजगी
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर नाथद्वारा में गुंजोल कुचोली सड़क का निरीक्षण किया, सड़क की गुणवत्ता के लिए सैंपल जांच के आदेश दिए, निर्माण में खामियां मिलने पर लोक निर्माण विभाग के सहायता अभियंता (AEn) नमित मिश्रा और कनिष्ठ अभियंता (JEn) जितेश व्यास को एपीओ करने और अधिशाषी अभियंता (XEn) भानु प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। इस दौरान दीया कुमारी ने सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता पर नाराजगी जताई और कहा कि जरूरत पड़े तो घटिया निर्माण के लिए ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए।
करीब 2 साल पहले हुआ था निर्माण
गुंजो से सायों का खेड़ा सड़क की कुल लंबाई 17 किलोमीटर है। इसका निर्माण करीब 2 साल पहले हुआ था और इसकी लागत करीब 3 करोड़ बताई गई थी। इसकी रखरखाव अवधि 5 साल थी, लेकिन इसके बावजूद सड़क का रखरखाव नहीं किया गया। ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद डिप्टी सीएम मौके पर पहुंची। यहां अधिकारियों ने लापरवाही छिपाने के लिए निरीक्षण से पहले डामर बिछा दिया। हालांकि इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही सामने आ गई। इसके लिए डिप्टी सीएम ने मौके पर मशीन के जरिए सड़क के सैंपल लिए। इसे जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान सड़क के सीसी पैनलों में दरारें देखी गईं, जो घटिया निर्माण के कारण थी।