scriptRajasthan: अचानक स्कूल पहुंचे उप जिला कलक्टर तो मच गया हड़कंप, गायब मिले ‘मास्साब’ और कार्यालय मिला बंद | Deputy District Collector Om Prakash Chandeliya Random Inspection In Government Offices And Schools Of Kishanpura Gram Panchayat | Patrika News
बारां

Rajasthan: अचानक स्कूल पहुंचे उप जिला कलक्टर तो मच गया हड़कंप, गायब मिले ‘मास्साब’ और कार्यालय मिला बंद

Deputy Collector Om Prakash Random Inspection: निरीक्षण के दौरान देखा गया कि स्कूल में अध्यापक समय पर नहीं आने से अध्यापन कार्य समय पर शुरू नहीं हुआ। कुछ अध्यापक निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे तथा कुछ अध्यापक अनुपस्थित मिले।

बारांDec 14, 2024 / 10:49 am

Akshita Deora

Baran News: बारां के अटरू उपखंड क्षेत्र के किशनपुरा ग्राम पंचायत के सरकारी कार्यालयों का शुक्रवार को उप जिला कलक्टर द्वारा औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। उप जिला कलक्टर ओम प्रकाश चंदेलिया ने बताया कि किशनपुरा ग्राम पंचायत के राउमावि किशनपुरा का सुबह 10:10 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि स्कूल में अध्यापक समय पर नहीं आने से अध्यापन कार्य समय पर शुरू नहीं हुआ। कुछ अध्यापक निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे तथा कुछ अध्यापक अनुपस्थित मिले। इनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई को लेकर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखा गया है।

यह रहे गैरहाजिर

इसमें रामकुंवार रेगर व्याख्याता, नन्दलाल सुमन अध्यापक, भोजराज नागर अध्यापक, अंकुर माहेश्वरी वरिष्ठ अध्यापक, पंकज कुमार शर्मा अध्यापक, बद्रीलाल नागर शारीरिक शिक्षक, चित्रांश शर्मा अध्यापक व नरेश कुमार नागर कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों पर आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराने हेतु ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को लिखा गया तथा भविष्य में समय पर विद्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण के दौरान कार्यालय बंद पाया गया। उपस्वास्थ्य केन्द्र किशनपुरा के रामलखण मीणा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, मिथलेश मेहता एएनएम अनुपस्थित मिले।

Hindi News / Baran / Rajasthan: अचानक स्कूल पहुंचे उप जिला कलक्टर तो मच गया हड़कंप, गायब मिले ‘मास्साब’ और कार्यालय मिला बंद

ट्रेंडिंग वीडियो