बताया कि इस बक्से में 2 लाख 55 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। ओंकारसिंह ने बताया कि उन्होंने चोरी की वारदात को लेकर आमेट थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं, नगर में पिछले कुछ महीनो में लाखों रुपए की बड़ी चोरी की वारदातें हो चुकी है। लेकिन, उनका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसमें नगर में रेलवे स्टेशन सहित तहसील के धनकपुरा में भी चोरी की वारदात हो चुकी है।
ओलना का खेड़ा ग्राम पंचायत के धनकपूरा गांव में स्थित महावीर मार्बल फैक्ट्री से चोरों ने 8 नवंबर की रात्रि में चार पानी की मोटर, केबल तथा अन्य सामान चोरी किए, जिनकी कुल कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई गई। इसी तरह 13 नवम्बर को आमेट रेलवे स्टेशन के रामदेव नगर में भैरूसिंह पुत्र फतेहसिंह देवड़ा के घर से ताले तोड़ते हुए चोरों ने7 तोला सोने के, 25 तोला चांदी के जेवर, तीन महंगे मोबाइल तथा 76 हजार रुपए नकद चुरा लिए थे। पुलिस इनमें से एक भी वारदात का सुराग अब तक नहीं लगा पाई है।