scriptStudent Union Election : छात्रसंघ चुनाव का चढऩे लगा रंग, रैली के साथ नामांकन भरने पहुंचे | The color of the student union election started rising, came to fill t | Patrika News
राजसमंद

Student Union Election : छात्रसंघ चुनाव का चढऩे लगा रंग, रैली के साथ नामांकन भरने पहुंचे

– एसआरके में अध्यक्ष के दो, उपाध्यक्ष के चार, महासचिव व संयुक्त सचिव तीन-तीन नामांकन, नाम वापसी और अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन आज, पुलिस के पुख्ता इंतजाम

राजसमंदAug 23, 2022 / 11:02 am

himanshu dhawal

Student Union Election : छात्रसंघ चुनाव का चढऩे लगा रंग, रैली के साथ नामांकन भरने पहुंचे

 राजसमंद के एसआरके के बाहर छात्र-छात्राओं का लगा जमघट।

राजसमंद. जिले के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन सोमवार को भरे गए। नामांकन भरने के लिए कई अभ्यर्थी ढोल-ढमाकों के साथ रैली के रूप में नामांकन भरने पहुंचे। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण रैली आदि का मुख्यद्वार पर ही रोक दिया गया। एसआरके में अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष के लिए चार और महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए तीन-तीन नामांकन भरे गए हैं। मंगलवार को नाम वापसी और अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए जोर-शोर से नामांकन भरे गए। छात्रसंघ संगठनों की ओर से इसके लिए वाहन रैली भी निकाली गई। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई महाविद्यालय पहुंची। वहां पर पहले से ही तैनात पुलिस जाप्ते ने मुख्यद्वार के सामने खड़े वाहनों को हटवा दिया। नामांकन भरने के लिए सिर्फ प्रत्याशी को ही अंदर जाने दिया गया। कॉलेज के बाहर दोपहर तीन बजे तक छात्र-छात्राओं का जमघट लगा रहा। महाविद्यालय में मंगलवार को सुबह 10 बजे वैध नामांकन की सूची चस्पा की जाएगी। दोपहर 11 से 2 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके पश्चात दोपहर तीन बजे अंतिम नामांकन सूची प्रकाशित की जाएगी।
इन्होंने भरे नामांकन
महाविद्यालय की मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमन बडोला ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कमलेश टाँक और देवेश पालीवाल ने नामांकन भरा। उपाध्यक्ष पद के लिए उपाध्यक्ष निधांशी पालीवाल, धर्मचन्द्र गुर्जर, करण कुमावत एवं सुरेश गुर्जर ने, महासचिव के लिए करण कुमावत, धर्मचन्द्र गुर्जर एवं तरूण कुमावत ने, संयुक्त सचिव के लिए निधांशी पालीवाल, पूजा वैष्णव और जीतमल सालवी ने नामांकन भरा। इसी प्रकार कक्षा प्रतिनिधियों के लिए द्वितीय वर्ष कला में भरत कुमार गुर्जर एवं ललित पालीवान ने, तृतीय वर्ष कला में धर्मेन्द्र जोशी एवं द्वितीय वर्ष वाणिज्य के लिए कमलेन्द्र सिंह राठौड़ ने नामांकन भरा है।
कमेटी के सिफारिशों की उड़ाई धज्जियां
छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की धज्जियां उड़ रही है। छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेज परिसर के अलावा रैली आदि निकाली जा सकती है। इसके बावजूद छात्र संगठनों की ओर से वाहन रैली निकाली गई। वहीं शहर में कई स्थानों पर प्रिटेड पोस्टर आदि भी चस्पा किए जा रहे हैं।

Hindi News / Rajsamand / Student Union Election : छात्रसंघ चुनाव का चढऩे लगा रंग, रैली के साथ नामांकन भरने पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो