scriptराजस्थान के इस जिले में जल्द पूरी होगी बजट में की गई घोषणा…पढ़े पूरी खबर | The announcement made in the budget will soon be fulfilled in this district of Rajasthan…Read the full news | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान के इस जिले में जल्द पूरी होगी बजट में की गई घोषणा…पढ़े पूरी खबर

जिले में विद्युत तंत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की ओर से तीन स्थानों पर जीेसएस बनाने की घोषणा की थी। इसके तहत तीनों स्थानों के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है।

राजसमंदNov 16, 2024 / 11:04 am

himanshu dhawal

राजसमंद. जिले में विद्युत तंत्र में सुधार और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए जीएसएस का निर्माण करवाया जाएगा। इसके तहत तीनों स्थानों पर जमीन का आवंटन हो गया है। अब वर्क ऑर्डर जारी किया जाना शेष है। इसके पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। राज्य सरकार की ओर से बजट में जिले के देवगढ़ में 220 केवी, केलवाड़ा में 132 केवी और मियाला में 33 केवी जीएसएस निर्माण की घोषणा की थी। इसके तहत तीनों स्थानों पर जीएसएस निर्माण के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है। तीनों के निर्माण पर 100 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। हालांकि 33 केवी जीएसएस का निर्माण अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से और शेष 220 और 33 केवी का निर्माण राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। निर्माण एजेसी का भी चयन हो गया है। अब वर्क ऑर्डर जारी होना शेष है। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि नाथद्वारा में भी 220 केवी जीएसएस का निर्माण प्रगति पर है। जिले में दो स्थानों पर 220 केवी जीएसएस का निर्माण होने से विद्युत तंत्र में सुधार होगा।

यह होगा फायदा

  • बड़े जीएसएस छोटे होने से सिस्टम में सुधार होगा
  • उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी
  • फॉल्ट ढूंढने और सुधारने में आसानी होगी
  • वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा
  • फीडरों को अलग करने में आसानी होगी

गुणवत्ता सुधरेगी, वर्क ऑर्डर शेष

बजट घोषणा के अनुसार तीन जगह जीएसएस का निर्माण के लिए जमीन आवंटित हो गई है। अब वर्कऑर्डर जारी होना शेष है। दो राजस्थान प्रसारण निगम और एक एवीवीएनएल की ओर से निर्माण करवाया जाएगा।

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान के इस जिले में जल्द पूरी होगी बजट में की गई घोषणा…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो