कारोबारी का दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण, 20 किमी आगे ले जाकर कार से पटककर भागे
राजसमंद जिले के देवगढ़ में वारदात, परिवार दशहत में
राजसमंद. देवगढ़ नगर में दिनदहाड़े एक व्यवसायी को दबंगों ने कामलीघाट रोड से फिल्मी अंदाज में धक्का- मुक्की कर गाड़ी में बैठा अपहरण कर लिया। उन्हें आगे जाकर आमेट के पास गाड़ी से पटककर अपह्रर्ता भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर परिवार में दहशत का माहौल है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुनील कुमार श्रीमाल निवासी देवगढ़ ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि विनय कुमार उर्फ विनोद पुत्र बाबूलाल दक निवासी देवगढ़ ने उसे फोन कर मिलने बुलाया। नहीं जाने पर विनोद ने 2 घण्टे बाद फिर फोन किया। प्रार्थी कामलीघाट रोड स्थित सेनेट्री की दुकान से नल फिटिंग का सामान ले रहा था, जहां पहुंचे विनोद व पीछे से कार में बैठकर आए दो और युवकों ने उसे खींचकर गाड़ी में धकेल दिया। अंदर बैठाकर धमकी देने लगे। प्रार्थी को गाड़ी में बैठाकर आमेट की तरफ ले गए। पीछे दूसरी गाड़ी को विनय उर्फ विनोद कुमार चल रहा था। रास्ते में प्लम्बर का फोन आने पर उसने उसकी पत्नी तक यह सूचना पहुंचाने की बात कह दी। अपह्रर्ताओं को घिर जाने का अंदेशा हुआ तो वे उसे गाड़ी से पटक भाग छूटे।
प्रकरण दर्ज करवाया, सुरक्षा मांगी
दशहत के मारे प्रार्थी पुलिस थाने आने से भी घबराया, लेकिन परिचितों व परिवारजनों के कहने पर उन्होंने विनोद के खिलाफ अपहरण एवं स्वयं सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई। इधर, पता चला है कि आपसी लेन-देन का मामला हो सकता है।
भूमाफिया पर कई मामले दर्ज
प्रार्थी ने बताया कि इससे पूर्व भी घटना में शामिल लोग कई दिनों से फोन पर उसे धमकियां दे रहे थे। सूत्रों ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर पूर्व में भी देवगढ़ थाने में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। यह घटना पूरे देवगढ़ में चर्चा का विषय बन गई।
—
प्रार्थी ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
दिलीपसिंह, थानाधिकारी, देवगढ़
Hindi News / Rajsamand / कारोबारी का दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण, 20 किमी आगे ले जाकर कार से पटककर भागे