scriptअपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया ‘एरिया डॉमिनेशन’ अभियान | Rajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | Patrika News
राजसमंद

अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया ‘एरिया डॉमिनेशन’ अभियान

पुलिस ने जिलेभर में पकड़े आदतन अपराधी-हिस्ट्रीशीटर

राजसमंदJun 05, 2023 / 10:44 pm

jitendra paliwal

arrest.jpg
राजसमंद. अपराधियों के खिलाफ सख्ती अभियान के तहत जिले की 15 थानों की पुलिस ने सोमवार को ऑपरेशन एरिया डॉमिनेशंस चलाकर दर्जनों बदमाश दबोचे।
मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में चार पुलिस उप अधीक्षक व 15 थानाधिकारियों के साथ 311 पुलिस अधिकारी-जवानों ने ऑपरेशन चलाया। वांछित बदमाशों और अपराधियों के संभावित ठिकानों पर सुबह-सुबह पुलिस की छापेमारी से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने 158 समाजकंटकों से पूछताछ की, जिनमें से 1 अपराधी को विस्फोटक अधिनियम में, 4 को शस्त्र अधिनियम, 26 हिस्ट्रीशीटर्स की जांच कर उन्हें पाबन्द किया। 7 अपराधियों को विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तारी वांछित होने पर गिरफ्तार किया, वहीं 38 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में पकड़ा। 62 लोगों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ा गया। 5 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।
शांतिभंग व विस्फोटक सामग्री परिवहन करते दो गिरफ्तार : चारभुजा. पुलिस ने 2 टीमों का गठन कर वारंटियों को पकड़ा। चारभुजा थाने के सहायक निरीक्षक प्रतापसिंह ने बताया कि 4 वारंिटयों को गिरफ्तार किया गया। शांति भंग के आरोप में महेंद्रसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी गजसिंह जी की भागल थाना चारभुजा तथा विस्फोटक परिवहन करते हुए माधव लाल पुत्र नारू गमेती निवासी वालरा पड़ासली केलवा को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अलग-अलग मामले में एक गैर सायल को 151 में गिरफ्तार किया।
कोबरा गैंग का सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार
देवगढ़. भीम डीएसपी राजेंद्रसिंह के सुपरविजन में दिवेर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह शक्तावत द्वारा थाना स्तर गठित टीम ने कोबरा गैंग के एक शातिर बदमाश को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से समाजकंटकों व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार सुबह स मुखबीर की सूचना में बताया कि छापली में एक युवक धारदार हथियार रख लोगों को डरा-धमका रहा है तथा अपने आप को कोबरा गैंग का सदस्य होना बता रहा है। इससे लोग उसके विरुद्ध शिकायत करने से डर रहे थे। सूचना पर थाना से हैड कांस्टेबल रामसहाय, कांस्टेबल रामचंद्र एवं सतीश कुमार को मौके पर भेजा गया। जाब्ता के समक्ष भी उक्त युवक द्वारा मौके पर धारदार हथियार से लोगों को डराया जा रहा था। इस पर युवक के कब्जे से एक धारदार छुरा पुलिस द्वारा जप्त करते हुए उसे आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक टीकमसिंह के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

Hindi News / Rajsamand / अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया ‘एरिया डॉमिनेशन’ अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो