पानी के नमूने लिए, जांच के लिए भेजी
कस्बे में जलदाय विभाग राजसमंद के कनिष्ठ अभियंता सद्दाम मोहम्मद, विभाग के कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक मुकेश माहेश्वरी, जलदाय विभाग के सहायक कर्मी भैरूलाल, सोहनलाल, अरबाज अली आदि कार्मिकों ने पहुंचकर पेयजल वितरण के दौरान पानी के नमूने लिए और आमजन से पेयजल की स्थिति के बारे में जानकारी ली। रावली पोल में मनोज सेन, जगदीश जागेटिया, अधिवक्ता महेश सेन, शशिकांत, रणजीत, मदनलाल, शंकर लाल आदि ने टीम को पीने के पानी के बेस्वाद होने की जानकारी दी। बताया कि जब से नलकूपों से जलापूर्ति शुरू हुई तभी से कस्बे में पेयजल के बेस्वाद होने की परेशानी आ रही है। भोजन बनाने के दौरान नल के पानी में दाल भी नहीं गलती है।
कैंपर और आरओ से बनाना पड़ता खाना
ग्रामीणों को मजबूर होकर कैंपर या आरओ का पानी लेकर खाना बनाना पड़ता है। बताया कि पानी में सफेद पाउडर इस कदर आ रहा है कि नलों की टोंटियां तक खराब हो रही है। पानी पीकर पेट दर्द व पेट भारी होने की शिकायतें भी आ रही है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कुंवारिया, रेलवे स्टेशन, खाखलिया खेड़ा व सूरजपुरा में पूर्ववत बाघेरी नाका पेयजल योजना का शत प्रतिशत स्वच्छ व शुद्ध पानी आपूर्ति करने की गुहार लगाई। जलदाय विभाग की टीम के सदस्यों ने बताया कि उपलब्ध पेयजल को सुव्यवस्थित रूप से वितरण करना उनकी प्राथमिकता है। बाघेरी नाका की आपूर्ति कम होने के कारण स्थानीय नलकूपों से उपलब्ध पानी को लेकर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना पडता है। नलों के पानी के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद विभाग आगे की कार्यवाही करेगा।