उदयपुर से जयपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर राजसमंद के केलवा के निकट मांडावाड़ा टोल प्लाजा है। यहां पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध मौत होने से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। इसके पश्चात ग्रामीणों की मांग नहीं मानने पर परिजन मृतक के शव का अंतिम संस्कार टोल पर ही करने लगे। काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ
राजसमंद•Nov 16, 2024 / 11:33 am•
himanshu dhawal
केलवा के निकट टोल पर मृतक सुरक्षाकर्मी के शव के दाहसंस्कार के लिए लाई गई लकडिय़ा।
Hindi News / Rajsamand / राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर स्थित टोल पर ही जलाने लगे सुरक्षाकर्मी का शव…पढ़े पूरा मामला