scriptहल्दीघाटी युवा महोत्सव अब 5 से शिवमूर्ति स्थल पर | Rajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | Patrika News
राजसमंद

हल्दीघाटी युवा महोत्सव अब 5 से शिवमूर्ति स्थल पर

कार्यक्रम को लेकर किया समितियों का गठन
 

राजसमंदMay 01, 2023 / 10:39 pm

jitendra paliwal

rj0229.jpg
नाथद्वारा. वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के इतिहास की गौरव गाथा को और अधिक प्रचारित करने के उद्देश्य से आगामी ५ व ६ मई को आयोजित होने वालोहल्दीघाटी युवा महोत्सव का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है। वहीं, कलक्टर ने नाथद्वारा में अधिकारियों की बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर आयोजन को सफल बनाने के दिशा निर्देश प्रदान किए।
शहर के न्यू कॉटेज में सोमवार को कलक्टर नीलाभ सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित बैठक में संभाग स्तर पर राजस्थान युवा बोर्ड, एवं युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित होने वाले इस महोत्सव में उपस्थित अधिकारियों को प्रतिभागियों की आवश्यकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य समारोह स्थल, भोजन व्यवस्थाएं प्रतियोगिताएं आयोजित करने के स्थान का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 3 मई अंतिम तिथि रखी गई है इसलिए इस समय में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयोजन के लिए आमंत्रण पत्र की छपाई कर सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अतिथियों को आमंत्रित करने, महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम करने एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर भी निर्देश दिए। इसमें सभी प्रतिभागियो को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाले प्रतिभागी को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी।
रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की साईट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें उदयपुर संभाग के छह जिलों बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, उदयपुर और प्रतापगढ़ से युवा भाग लेंगे।

Hindi News / Rajsamand / हल्दीघाटी युवा महोत्सव अब 5 से शिवमूर्ति स्थल पर

ट्रेंडिंग वीडियो