राजसमंद. गोमती और खारी फीडर से लगातार झील में पानी की आवक जारी रहने के कारण बुधवार को झील ३ इंच ओवर फ्लो होकर बही। बुधवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टों के दौरान राजसमंद क्षेत्र में सर्वाधिक 57 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि देवगढ़ में 11 मिमी, केलवाड़ा, नाथद्वारा तथा रेलमगरा में 2.2 मिमी वर्षा हुई। इसी प्रकार जिले के बाघेरी नाके पर 4 इंच की चादर, चिकलवास पर आधा इंच तथा राजसमन्द झील पर 3 इंच की चादर चल रही है।
राजसमंद. झील के इरिगेशन गार्डन पर विकास संबंधी बैठक सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित की गई। मास्टर प्लान से उद्यान विकास करने पर चर्चा की गई। बैठक में जेके इंड्रस्टी के प्रतिनिधि द्वारा मवेशियों का प्रवेश रोकने के लिए फेंसिंग लगाने, नगर परिषद ने प्रवेश द्वार बनाने, पीने के पानी की व्यवस्था करवाने आदि का जिम्मा लिया। वहीं सिंचाई विभाग ने खारी फीडर के बने मॉडल को सजाने, संवारने की जिम्मेदारी ली। बैठक में आंनद कुमार श्रीवास्तव, इनायतखा पठान, अशोक पूर्बिया, जेके फैक्ट्री से बाबूलाल शर्मा, ऋषिपाल सिंह, नगरपरिषद के एईएन संजय, भगवत शर्मा आदि मौजूद थे।