राजनीति से जुड़ा है पूरा परिवार
22 जुलाई 1972 में जन्मी महिमा कुमारी मेवाड़ ने राजसमंद से राजस्थान की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। महिमा कुमारी के पति नाथद्वारा विधायक हैं, ससुर महेन्द्र सिंह मेवाड़ चित्तौडग़ढ़ के पूर्व सांसद हैं। मामा सुखेन्द्र सिंह मध्यप्रदेश के सतना से सांसद रहे हैं। उनके चचेरे भाई नागेन्द्र सिंह मध्यप्रदेश के नागोद से विधायक हैं। उनकी चाची माला राज्यलक्ष्मी टिहरी गढ़वाल (उत्तराखण्ड) से भाजपा सांसद हैें। महिमा कुमारी मध्यप्रदेश के राजा भोज की वंशज हैं। स्कूली शिक्षा वाराणसी से पूरी करने के बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से सिंधिया कन्या विद्यालय में पढ़ाई की और कॉलेज दिल्ली से पूरी की। उन्होंने मुम्बई के कैथेड्रल और जॉन कैनन स्कूल में 11 साल तक नर्सरी और लोअर केजी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाया और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रही।