scriptपरवाह अ भियान: पहले 15 दिन समझाइश करेंगे समझाईस, नहीं माने तो काटे जाएंगे चालान | Parvaah Abhiyan: We will explain for the first 15 days, if you do not listen then you will be issued challan | Patrika News
राजसमंद

परवाह अ भियान: पहले 15 दिन समझाइश करेंगे समझाईस, नहीं माने तो काटे जाएंगे चालान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 परवाह का आयोजन 31 जनवरी तक किया जाएगा। इसको लेकर जिला परिवहन कार्यालय में उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया

राजसमंदJan 03, 2025 / 11:49 am

Madhusudan Sharma

Parwah abhiyan
राजसमंद. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 परवाह का आयोजन 31 जनवरी तक किया जाएगा। इसको लेकर जिला परिवहन कार्यालय में उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया और कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि उद्घाटन के दौरान गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने की अपील की। आईडीटीआर रेलमगरा से गौरव शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें और सीट बेल्ट लगाएं। यातायात पुलिस के सुरेशचंद्र ने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को वाहन चलाने से रोकें और उन्हें हमेशा हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें।
पीडब्ल्यूडी से एसई मगनीराम रैगर ने सड़क साइन और कर्व को नजरअंदाज न करने की बात कही। उन्होंने नियमित स्पीड लिमिट पर वाहन चलाने का महत्व बताया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी शर्मा ने बताया कि इस माह भर के कार्यक्रम के दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। पहले 15 दिनों में समझाइश दी जाएगी, इसके बाद सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर चालान बनाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में कार्यालय के एमवीआई रोहित सिंह सोलंकी, कनिष्ठ सहायक बनवीर सिंह, सहायक प्रोग्रामर सूर्यभान सिंह चौहान, सूचना सहायक लक्ष्मीनारायण सैनी, कार्यालय के गार्ड, यातायात पुलिस के जवान, मोटर ड्राइविंग स्कूल के पदाधिकारी, डीलर एसोसिएशन, ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Rajsamand / परवाह अ भियान: पहले 15 दिन समझाइश करेंगे समझाईस, नहीं माने तो काटे जाएंगे चालान

ट्रेंडिंग वीडियो