पीडब्ल्यूडी से एसई मगनीराम रैगर ने सड़क साइन और कर्व को नजरअंदाज न करने की बात कही। उन्होंने नियमित स्पीड लिमिट पर वाहन चलाने का महत्व बताया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी शर्मा ने बताया कि इस माह भर के कार्यक्रम के दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। पहले 15 दिनों में समझाइश दी जाएगी, इसके बाद सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर चालान बनाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में कार्यालय के एमवीआई रोहित सिंह सोलंकी, कनिष्ठ सहायक बनवीर सिंह, सहायक प्रोग्रामर सूर्यभान सिंह चौहान, सूचना सहायक लक्ष्मीनारायण सैनी, कार्यालय के गार्ड, यातायात पुलिस के जवान, मोटर ड्राइविंग स्कूल के पदाधिकारी, डीलर एसोसिएशन, ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।