वनरक्षक भर्ती में पास अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड और पदचाल परीक्षा कल से
– शारीरिक मापदंड एवं पदचाल के लिए गठित कमेटी की बैठक में दिए दिशा-निर्देश
राजसमंद के वन विभाग कार्यालय में आयोजित बैठक में सम्बोधित करते अधिकारी व अन्य
राजसमंद. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वन रक्षक सीधी भर्ती-2020 में लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर जिला राजसमंद में सूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदण्ड एवं पदचाल के लिये गठित कमेटी एवं व्यवस्था में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक हुई।
बैठक में उप वन संरक्षक डॉ. ए.एन. गुुप्ता ने बताया कि जिला राजसमन्द में सूचीबद्ध किए गए सभी 97 पुरूष अभ्यर्थि यों का शारीरिक मापदण्ड परीक्षा 27 अप्रेल 2023 पुलिस लाइन राजसमंद में होगी। शारीरिक मापदण्ड में सफ ल सभी पुरूष अभ्यर्थियों की पदचाल 28 अप्रेल को गोमाता सर्कल से प्रारम्भ होकर भीलवाडा रोड पर संचालित की जाएगी। इसी प्रकार सभी 50 महिला अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड एक मई 2023 पुलिस लाईन राजसमन्द में किया जाएगा। शारीरिक मापदण्ड में सफ ल सभी महिला अभ्यर्थियों की पदचाल 2 मई 2023 गोमाता सर्कल से प्रारम्भ कर भीलवाडा रोड पर संचालित की जाएगी।
बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) जयपुर के प्रतिनिधि अशोक महरिया, जिला कलक्टर राजसमन्द के प्रतिनिधि जिला खेल अधिकारी चांद खां पठान, मुख्य वन संरक्षक उदयपुर की ओर से सहयोग के लिए लगाए गए उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मेडिकल टीम के सदस्य एवं व्यवस्था में लगाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। गठित कमेटी सदस्यों के द्वारा शारीरिक मापदण्ड एवं पदचाल पर विभाग की ओर से तय किए गए मापदंडों पर चर्चा की गई।
Hindi News / Rajsamand / वनरक्षक भर्ती में पास अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड और पदचाल परीक्षा कल से