scriptनामांकन सभा में नहीं आए गहलोत, डोटासरा और रंधावा, सीपी जोशी अपना क्षेत्र छोड़ पहुंचे राजसमंद | Patrika latest news Rajsamand, Rajsamand Loksabha election 2024 | Patrika News
राजसमंद

नामांकन सभा में नहीं आए गहलोत, डोटासरा और रंधावा, सीपी जोशी अपना क्षेत्र छोड़ पहुंचे राजसमंद

Loksabh Election-2024 मेवाड़ की इस चर्चित सीट पर आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस ने दाखिल किए नामांकन

राजसमंदApr 04, 2024 / 10:12 pm

jitendra paliwal

dsc_0416.jpg
लोकसभा सीट, राजसमंद पर नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए।

कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. दामोदर प्रसाद गुर्जर की नामांकन सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंधर रंधावा नहीं पहुंचे, वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भीलवाड़ा से पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी अपना क्षेत्र छोडक़र राजसमंद पहुंचे।
गुरुवार को 8 प्रत्याशियों ने जिला कलक्टर एवं आरओ डॉ. भंवरलाल के समक्ष पेश होकर नामांकन-पत्र दाखिल किए। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के अनुसार दामोदर प्रसाद गुर्जर पुत्र मीठालाल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, महिमा कुमारी मेवाड पत्नी विश्वराज सिंह मेवाड ने भारतीय जनता पार्टी, नारायण सोनी पुत्र गोपीलाल सोनी ने बतौर निर्दलीय, धर्म सिंह पुत्र बाबू सिंह ने बतौर निर्दलीय, प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र किशनलाल ने भीम ट्राइबल कांग्रेस, मोहन सिंह पुत्र भूर सिंह ने बतौर निर्दलीय, कृष्णा देवी गुर्जर पुत्र दामोदर प्रसाद गुर्जर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, डॉ. घनश्याम मुरडिया पुत्र रामरतन ने बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। दामोदर प्रसाद ने कुल दो एवं महिमा कुमारी मेवाड ने चार नामांकन पेश किए। कुल 13 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन-पत्र दाखिल किए।
भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी की नामांकन सभा में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी पहुंचे।
पर्चा भरने से पहले द्वारकाधीश के चरणों में
नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों प्रत्याशी अपने सहयोगी व समर्थकों के साथ प्रभु द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने प्रभु की राजभोग झांकी के दर्शन किए। उसके बाद अपनी-अपनी नामांकन सभा में पहुंचे। दोनों सभाओं में लोकसभा क्षेत्र के राजसमंद, नाथद्वारा भीम, कुम्भलगढ़, मेड़ता, डेगाणा, जेतारण और ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता आए। उन्हें बसों व अन्य वाहनों में बैठाकर लाया गया।

Hindi News / Rajsamand / नामांकन सभा में नहीं आए गहलोत, डोटासरा और रंधावा, सीपी जोशी अपना क्षेत्र छोड़ पहुंचे राजसमंद

ट्रेंडिंग वीडियो