scriptअब देलवाड़ा के ग्रामीणों को पानी मिलने में नहीं होगी परेशानी, पाइप लाइन को किया दुरुस्त | Now the villagers of Delwara will not face any problem in getting water, the pipeline has been repaired | Patrika News
राजसमंद

अब देलवाड़ा के ग्रामीणों को पानी मिलने में नहीं होगी परेशानी, पाइप लाइन को किया दुरुस्त

समीपवर्ती नेगड़िया पंचायत के गोरेला गांव की तीन माह से खराब पेयजल योजना को फिर से बहाल कर दिया। अब लोगों को जलापूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी

राजसमंदNov 21, 2024 / 02:38 pm

Madhusudan Sharma

News Impect

News Impect

राजसमंद. समीपवर्ती नेगड़िया पंचायत के गोरेला गांव की तीन माह से खराब पेयजल योजना को फिर से बहाल कर दिया। अब लोगों को जलापूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने गत सोमवार को समाचार प्रकाशित कर समस्या को उजागर किया था। इसके प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग के कर्मचारी हरकत में आए और फूटी पाइप लाइन को ठीक किया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बुधवार को जलदाय योजना के ठेकेदार के माध्यम से एनीकट में गहरे पानी में खुली पाइपलाइन को वापस जोड़ दिया गया।
इस दौरान विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश जोशी, भाजपा नेता नटराज सिंह झाला सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। ठेकेदार के कार्मिकों ने एनीकट में स्थित ओपन वेल से जुड़े पाइप को क़रीब बीस फीट गहराई में जाकर ठीक किया। कार्मिक झूले के माध्यम से पानी की गहराई में उतरे और टूटी पाइप लाइन को ठीक किया।
कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि गांव की पेयजल योजना एक बरसाती नाले में स्थित एनीकट के बीचोंबीच एक ओपन वेल के जरिए संधारित है। मानसून के दौरान पानी की तेज आवक से मिट्टी का कटाव होने से पानी में स्थित पाइपलाइन खुल गई। जिससे पेयजल जलापूर्ति की दिक्कत आ रही थी। ऐसे में बुधवार को विभागीय अधिकारियों ने कार्मिकों की मदद से तकरीबन 15 फीट की गहराई में जाकर फूटी पाइपलाइन को वापस जोड़कर जलापूर्ति बहाल की गई।

Hindi News / Rajsamand / अब देलवाड़ा के ग्रामीणों को पानी मिलने में नहीं होगी परेशानी, पाइप लाइन को किया दुरुस्त

ट्रेंडिंग वीडियो