scriptअब कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को दी खुली चुनौती | Now open challenge given to Kumbhalgarh MLA Surendra Singh Rathore | Patrika News
राजसमंद

अब कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को दी खुली चुनौती

– सार्वजनिक मंच पर दी खुली बहस की चुनौती, विधायक के आरोपों पर चेयरमैन मेवाड़ा ने किया पलटवार, कहा- 4 साल में नगर में हुए बेमिसाल विकास कार्यों से बौखलाई भाजपा

राजसमंदJun 10, 2023 / 12:06 pm

himanshu dhawal

अब कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को दी खुली चुनौती

आमेट नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा

आमेट. कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए आमेट नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने पलटवार किया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने शुक्रवार को विधायक राठौड़ के आरोपों को मनगढ़ंत व निराधार बताकर कहा कि स्थानीय विधायक नगरपालिका के विकास कार्यों से बौखला गए हैं। विधायक नगर में हो रहे कामों से बौखलाकर निराधार व झूठे आरोप लगाकर लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं।
मेवाड़ा ने नगरपालिका से गायब 200 फाइलों का जिक्र करते हुए कहा कि ये फाइलें बीजेपी कार्यकाल में गायब हुई है। हमने तो इसके बारे में एफआईआर दर्ज करा रखी है। विधायक मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप सिद्ध कर दें तो मैं राजनीतिक से सन्यास ले लूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार की शुरुआत तो विधायक ने की है। आमेट रेलवे स्टेशन की श्री राम धर्मशाला एवं मेवाड़ मार्बल का मामला जनता से छुपा हुआ नहीं है। मेवाड़ा बोले- मैं विधायक को आमेट नगर के चौराहे पर जनता के सामने बहस की खुली चुनौती देता हूं। 4 साल में विधायक फंड से आमेट नगर पालिका में नगर विकास के लिए एक भी पैसा नहीं दिया है। इस बात से नगर की जनता भली-भांति वाकिफ है। विधायक, नेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी की ओर से लगाए गए सभी आरोप झूठे एवं निराधार है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चुंडावत, नगर अध्यक्ष रतनलाल तेली, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक, पूर्व नगर अध्यक्ष शब्बीर बोहरा, नगर पालिका उपचेयरमैन मीरू खान, ललित पालीवाल, गायड़सिंह राठौड़, पार्षद प्रकाश खटीक सहित कई?कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lnkzy

Hindi News / Rajsamand / अब कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को दी खुली चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो