काफी देर तक रहा थैले में स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा काफी देर तक इसी प्रकार थैले में पड़ा ( newborn baby left ) था। इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, गनीमत यह रही कि मासूम के पास कोई श्वान आदि नहीं पहुंचा। लोगों का कहना था कि किसी को अहसास नहीं हुआ कि थैले में बच्चा है। वरना लोग बच्चे को पहले ही संभाल लेते।
छोड़कर जाने वाले अज्ञात का पता लगाया जा रहा है मासूम को तुरंत एक महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शहर के गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां उसका ईलाज किया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस ( Rajsamand police ) भी पहुंची और मामले की जानकारी ली। फिलहाल बच्चे को छोड़कर जाने वाले अज्ञात का पता लगाया जा रहा है। उधर, अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ प्रतिभा जैन एवं डॉ कैलाश भारद्वाज की निगरानी में बच्चे की देखरेख की जा रही है।
बेबी केयर यूनिट में भिजवाया गया जानकारी के मुताबिक बच्चा लगभग 72 घंटे पूर्व जन्मा हुआ है। फिलहाल उसके स्वास्थ्य को देखते हुए ईलाज के लिये राजसमंद आरके अस्पताल स्थित बेबी केयर यूनिट में भिजवाया गया है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )