scriptराजस्थान इस भर्ती परीक्षा में छाया रहा मेवाड़ और वागड़, पूछे 11 सवाल …पढ़े खबर और जानें क्या पूछा | Patrika News
राजसमंद

राजस्थान इस भर्ती परीक्षा में छाया रहा मेवाड़ और वागड़, पूछे 11 सवाल …पढ़े खबर और जानें क्या पूछा

प्रदेश में पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय परीक्षा पहले दिन मेवाड़ और वागड़ से संबंधित सर्वाधिक प्रश्न पूछे गए। दोनों पारियों में 66 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

राजसमंदDec 02, 2024 / 11:31 am

himanshu dhawal

राजसमंद. शहर के 8 केंद्रों पर रविवार को हुई पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 में मेवाड़-वागड़ से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे गए। वहीं एक प्रश्न राजसमंद से जुड़ा भी पूछा गया। परीक्षा में राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, सामान्य विज्ञान, प्रमुख समसामयिक घटनाएं, गणित, पशुपालन से संबंधित प्रश्न भी सर्वाधिक शामिल रहे। परीक्षा में मेवाड़ और वागड़ से जुड़े 11 सवाल पूछे गए। इधर भर्ती परीक्षा में पहली पारी में पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1659 परीक्षा में बैठे। इनकी 66.59 प्रतिशत की उपिस्थति रही। वहीं दूसरी पारी में 1614 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनका उपिस्थति प्रतिशत 67.70 रहा। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर कुल आठ केन्द्र बनाए गए। छह चरणों में से दो चरणों की परीक्षा रविवार को हो चुकी है।

इन प्रश्नों में मेवाड़ व वागड़ छाया रहा

  • भारत की शेरपा की अध्यक्षता में प्रथम जी 20 बैठक कहां रखी गई- उदयपुर में
  • राजस्थान के आदिवासी समाज का सबसे बड़ा मेला है- बेणेश्वर धाम
  • शब्द “छे” कौन सी बोली पर गुजराती प्रभाव दर्शाता है- वागडी
  • राजस्थान की किस नदी पर मेजा बांध बनाया गया है- कोठारी
  • राजस्थान में कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है
  • राजसमंद- मेवाड़ में भीलों द्वारा किस नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है – गवरी
  • त्रिपुरा सुंदरी मंदिर राजस्थान में कहां स्थित है – बांसवाड़ा
  • कौन सा क्षेत्र राजस्थान के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित है – बांसवाड़ा
  • राजस्थान का भीलवाड़ा शहर किस लिए जाना जाता है – वस्त्र एवं करघों के लिए
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक बाल लिंगानुपात वाला जिला – बांसवाड़ा
  • छप्पन का मैदान राजस्थान के किस भौगोलिक क्षेत्र में स्थित है – दक्षिण -पूर्वी पठारी क्षेत्र

तीन घंटे की अवधि में करने थे 150 प्रश्न

बहु विकल्पात्मक इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को 3 घंटे की अवधि में 150 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में अर्हता के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अर्थात 60 अंक लाना अनिवार्य है। इस परीक्षा के प्रश्नपत्रों का मानक स्तर सैकण्डरी लेवल का रखने का प्रावधान है। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई लेकिन पांचो सर्किल रिक्त रखने पर एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। परीक्षा विशेषज्ञ संजय लुणावत व शुभम जैन ने बताया कि अभ्यर्थी को पांचों सर्कल रिक्त रखने से हर हाल में बचना चाहिए। प्रश्न को नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थियों को पांचवा विकल्प “अनुत्तरित प्रश्न” से संबंधित वृत्त भरना अनिवार्य रहेगा। इसके लिए उन्हें 10 मिनट अतिरिक्त देने का प्रावधान है। कुल प्रश्नों का 10 प्रतिशत अर्थात 15 से अधिक प्रश्नों के सभी विकल्पों से संबंधित वृत्त खाली छोडऩे पर अभ्यर्थी को परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा।

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान इस भर्ती परीक्षा में छाया रहा मेवाड़ और वागड़, पूछे 11 सवाल …पढ़े खबर और जानें क्या पूछा

ट्रेंडिंग वीडियो