पुलिस के अनुसार भवन में आरसीसी का कार्य करने वाले श्रमिक सैय्यदपुर, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल हाल धोइंदा निवासी इफ्राजुल उर्फ गुट्टू (45) पुत्र आफिजुद्दीन खान का शव सौ फीट किनारे पड़ा मिला। घटना के बाद सीआई रामसुमेर मीणा मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना पर आईबी व एफएसएल दल भी पहुंच गया और हत्या को लेकर महत्त्वपूर्ण तथ्य जुटाए। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को आरके जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हत्या की घटना के बाद डीएसपी राजेंद्रसिंह राव, एएसपी मनीष त्रिपाठी के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी भी पहुंच गए। पुलिस ने शहर में वायरल हुए वीडियो की गहन जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन देर रात तक भी वायरल हुए वीडियो में बोलने वाले युवक का पता नहीं चल पाया।
मनोज कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजसमंद