कार्यक्रम का प्रारम्भ हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ से हुआ। समारोह में किरण स्मृति मंच के संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी, मंच के सचिव गोविन्द दीक्षित, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, मुकेश जोशी, दिग्विजय सिंह भाटी, उदयलाल अहीर, पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुमावत, समाज सेवी राजकुमार दक, गिरिजा शंकर पालीवाल, उपप्रमुख सोहनी देवी गुर्जर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में 3 भाग्यशाली विद्यार्थियों को कूपन निकाल कर विशेष पुरस्कार दिए गए। देवनारायण खटीक को एलईडी टी.वी, फैजान हुसैन को स्मार्ट फोन एवं हिमांशु खण्डेलवाल को स्मार्टवॉच भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन दिनेश श्रीमाली, हितेश पालीवाल चारभुजा एवं उमा जोशी ने किया। मंच के संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी एवं निदेशक रेखा उंठवाल ने आभार व्यक्त किया।