scriptRajsamand News : राजस्थान के इस शहर में कोहरे के कारण जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त | Due to fog, life has been disrupted in this city of Rajasthan | Patrika News
राजसमंद

Rajsamand News : राजस्थान के इस शहर में कोहरे के कारण जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। इसके कारण वाहन चालकों को लाईटें जलाकर वाहन चलाने पड़े और रोड पर नाममात्र के वाहन चालक दिखाई दिए।

राजसमंदJan 12, 2025 / 10:29 am

himanshu dhawal

राजसमंद. जिले में बादलों की लुकाछिपी के बाद रविवार को सुबह से छाए घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसके कारण सर्दी भी तेज हो गई। जिले में पिछले कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। रविवार को घना कोहरा छा गया। कोहरा इनता अधिक था कि पांच मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वाहन भी कछुआ चाल से चलाने पड़़ रहे थे। घने कोहरे के कारण वाहनों की लाईटें जलाकर रखनी पड़ी। साथ ही रोड पर नाममात्र के वाहनों की आवाजाही दिखाई दी। सुबह करीब 10.30 बजे कोहरा कम होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। कृषि विभाग के अनुसार घना कोहरा फसलों के लिए फायदमेंद है। सर्वाधिक चना, जौ और गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है। इससे फसलों की बढ़वार अच्छी होगी और कम सिंचाई की आवश्यकता भी नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर के कारण सर्दी बढ़ गई है। शनिवार को तो सुबह से शाम तक बादल छाए हुए थे। आगामी एक-दो दिन बादल छाए रहने के साथ मावठ की संभावना जताई जा रही है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : राजस्थान के इस शहर में कोहरे के कारण जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

ट्रेंडिंग वीडियो