अतिदोहन का यह कारण
- ट्यूबवैल से सिंचाई करने के कारण
- अंधाधुंध बोरिंग की खुदाई होने के कारण
- कुछ स्थानों पर पेयजल के उपयोग में आने
- भू-जल स्तर को रिचार्ज नहीं होने के कारण
भू-जल कृत्रिम पुनर्भरण के लिए रिचार्ज शॉफ्ट का निर्माण जारी
जिले में 18 स्थानों पर भू-जल कृत्रिम पुनर्भरण के लिए रिचार्ज शॉफ्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। भू-जल सर्वेक्षण विभाग की ओर से अटल भू-जल योजना के तहत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम चरण में 18 स्थानों पर भू-जल कृत्रिम पुनर्भरण के लिए रिचार्ज शॉफ्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके तहत अभी तक दस स्थानों पर इसकी खुदाई सहित अन्य कार्य पूर्ण हो गए हैं। इसके तीन मीटर के दायरे में पक्का स्टे्रक्चर बनाया जा रहा है। इसमें चेम्बर आदि बनाकर फिल्टर आदि लगाए जाएंगे, जिससे बारिश का पानी एकत्र होकर जमीन के भीतर जाएगा। इस पर करीब 72 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके सफल होने पर जिले में अन्य स्थानों पर भी इसका निर्माण करवाया जाएगा।
बारिश से भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी
जिले में मानसून की अच्छी बारिश के कारण भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे सात मीटर तक भू-जल स्तर बढ़ा है। सात में से पांच ब्लॉक अभी भी अतिदोहित की श्रेणी में बरकरार है। - संदीप जैन, वरिष्ठ वैज्ञानिक भू-जल सर्वेक्षण विभाग राजसमंद