READ MORE: #TotalNoToChildMarriage दिखावे का कानून, 35 फीसदी बच्चियों के हो रहे बाल विवाह, पुलिस-प्रशासन बेपरवाह बाल विवाह नियंत्रण कक्ष सक्रिय सूचना संग्रहण व त्वरित कार्रवाई के लिहाज से जिला व उपखंड स्तर पर बाल विवाह रोकथाम नियंत्रण कक्ष शुरू कर दिए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष 02952-221728, पुलिस नियंत्रण कक्ष 02952-220712पर भी सूचना दी जा सकगी। इसके अलावा उपखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष शुरू किए। राजसमंद के 221728, रेलमगरा के 267900, नाथद्वारा के 231855, कुंभलगढ़ के 242436, आमेट के 250148, भीम के 250229 देवगढ़ उपखंड के दूरभाष 253061 पर संपर्क किया जा सकता है।
READ MORE: #TotalNoToChildMarriage: बाल विवाह रोकने को प्रशासन ने ऐसे कसी कमर, नियन्त्रण कक्ष की स्थापना व कंट्रोल रूम शुरू गोपनीय रहेगा शिकायतकर्ता कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाल विवाह की सूचना या शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी और महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक इंदाराम मेघवंशी के मोबाइल नम्बर 9414374628 पर भी सूचना दी जा सकती है।
विवाह रूकवा जब्त करेंगे खाद्य सामग्री कलक्टर ने निर्देश दिए कि बाल विवाह की सूचना मिलते ही तहसीलदार, थाना प्रभारी, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। बाल विवाह रूकवाने के बाद खाद्य सामग्री जब्त करेंगे। इसके लिए जिम्मेदार कार्मिक व अफसरों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।