scriptKartik Purnima: शिवनाथ नदी में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत, पुलिस जवानों की लगी ड्यूटी | Three-day fair begins in Shivnath river, police personnel on duty | Patrika News
राजनंदगांव

Kartik Purnima: शिवनाथ नदी में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत, पुलिस जवानों की लगी ड्यूटी

Kartik Purnima: नदी किनारे तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ 14 नवंबर से ही हो गया है। हालांकि पहले दिन अपेक्षा अनुरूप मेले में भीड़ नहीं देखी गई।

राजनंदगांवNov 15, 2024 / 11:42 am

Love Sonkar

Kartik Purnima

Kartik Purnima

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा स्नान और दीपदान करने के लिए आज पहट को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवनाथ नदी के मोहारा घाट में उमड़ेंगे। पुण्य स्नान कर दीपदान के बाद शिव मंदिर में जलार्पण कर अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मेले का आनंद लेंगे। इधर सिक्ख समाज द्वारा गुरुनानक देव साहिब का 555वां जन्मदिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर पूरे दिन गुरुद्वारा धार्मिक अनुष्ठान शबद कीर्तन होंगे।
ह भी पढ़ें: CG News: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में दिखी विकसित छत्तीसगढ़ की झलक, देखें Photo

पुण्य स्नान को लेकर घाट में पर्याप्त रोशन की व्यवस्था के लिए लाइटें लगाई गई है। इसके अलावा यहां महिला-पुरुष पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है। महिलाओं के लिए अस्थाई चेजिंग रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा घाट में गोताखोराें की टीम भी तैनात रही।
नदी किनारे तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ 14 नवंबर से ही हो गया है। हालांकि पहले दिन अपेक्षा अनुरूप मेले में भीड़ नहीं देखी गई। शुक्रवार को मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मेला स्थल में भी सुरक्षा को लेकर जवानों की ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / Kartik Purnima: शिवनाथ नदी में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत, पुलिस जवानों की लगी ड्यूटी

ट्रेंडिंग वीडियो