मोहला. कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन द्वारा कफ्र्यू में दिए समयानुसार आवश्यक खाद्य पदार्थों व दैनिक उपयोग के वस्तुएं बेचने की दुकानें सुबह सात बजे खुलने लगी। लोगों ने भी दुकान खुलते ही दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने दुकानों में दिखाई देने लगे। निर्धारित समय पर दुकान बंद कर दिया गया। इस दौरान पुलिस चौक-चैराहों के अलावा गली मोहल्लों में गस्त करते हुए लोगों को समझते हुए दिखाई थी। शासन द्वारा मास्क और सेनेटाइजर की कीमत निर्धारित करने के बाद भी स्थानीय कुछ मेडिकल व जनरल स्टोर संचालक मास्क को 20 से 35 रुपए व 100 एमएल सेनेटाइजर को 35 रुपए में बेच रहे है।