यह भी पढ़ें :
शहर में पहुंचा हाथी : शिक्षक नगर में गजराज की धमक, दहशत में आए लोग , वन विभाग ने जारी किया अलर्ट सिंघोला में उज्जैन की तर्ज पर चंद्र मौलेश्वर महाकाल बाबा की स्थापना करने वाले डागा परिवार और नगर के शिवभक्तों द्वारा इस साल शिव को समर्पित सावन महीने को विशेष बनाने की योजना है। महाकाल यात्रा के संयोजक पवन डागा, शिवभक्त नीलू शर्मा, निखिल द्विवेदी सहित अन्य ने बताया कि आठ सोमवार को शहर के अलग-अलग हिस्से से महाकाल यात्रा निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें :
CG Weather update :बना रहा वातावरण में दबाव, दिन भर लग सकती है झड़ी, आने वाले दिनों में अंधड़ के साथ ताबड़तोड़ बारिश का पूर्वानुमान प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह नगर का आयोजन है। राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर धार्मिक वातावरण में भगवान भोलेनाथ की भक्ति होगी। इस दौरान महाआरती और भोग प्रसादी का वितरण होगा।
यह है निर्धारित रूट 10 जुलाई दोपहर 3 बजे से पहली यात्रा नंदई हाटबाजार से गंज चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, काली माई मंदिर, अग्रसेन चौक, सुरजन गली, कामठी लाइन, भारत माता चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, बांसपाई पारा तक निकलेगी।
17 जुलाई दोपहर 3 बजे से द्वितीय यात्रा काली माई मंदिर, अग्रसेन चौक, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक, गंजलाइन, लखोली, जनता कॉलोनी, दुर्गा चौक लखोली में समापन। यहां सुनील सिहोरे भगवान भोले के भजनों की प्रस्तुति देंगे
24 जुलाई दोपहर 3 बजे से तृतीय यात्रा ममता नगर, तुलसीपुर, लेबर कॉलोनी, संगम चौक तक निकलेगी। 31 जुलाई दोपहर 3 बजे से चतुर्थ यात्रा बसंतपुर, माहामाया चौक, महेश नगर, भदोरिया चौक, लालबाग तक निकाली जाएगी।
7 अगस्त दोपहर 12 बजे से पंचम यात्रा सिंगदई, हल्दी, भोड़िया, माता मंदिर सिंघोला में समापन होगा। 14 अगस्त दोपहर 3 बजे से षष्टम यात्रा लक्ष्मी मंदिर, हमालपारा, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, बाल गोविंद चौक, सदर बाजार, भारत माता चौक, भरकापारा, इंदिरा सरोवर तक निकाली जाएगी।
21 अगस्त दोपहर 2 बजे से सप्तम यात्रा शिव नगर, शांति नगर, चिखली, स्टेशन पारा, गौरी नगर तक निकलेगी। 28 अगस्त दोपहर 2 बजे से अष्टम यात्रा मां शीतला मंदिर, जमात पारा से मानव मंदिर चौक, जय स्तंभ चौक, महावीर चौक, गुड़ाखू लाइन, आजाद चौक, बालाजी मंदिर, गंज चौक तक निकलेगी।
राजनांदगांव. इस साल दो महीने तक पड़ने वाले सावन के महीने में शिवभक्तों द्वारा पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों से पूरे आठ सोमवार तक महाकाल यात्रा निकाली जाएगी। भजन गायकों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। झांकी और डीजे के साथ अलग-अलग वाद्ययंत्रों की भी प्रस्तुति होगी। शहर सावन के महीने में शिवमयी हो जाएगा। शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में तैयारी की जानकारी दी गई।
सिंघोला में उज्जैन की तर्ज पर चंद्र मौलेश्वर महाकाल बाबा की स्थापना करने वाले डागा परिवार और नगर के शिवभक्तों द्वारा इस साल शिव को समर्पित सावन महीने को विशेष बनाने की योजना है। महाकाल यात्रा के संयोजक पवन डागा, शिवभक्त नीलू शर्मा, निखिल द्विवेदी सहित अन्य ने बताया कि आठ सोमवार को शहर के अलग-अलग हिस्से से महाकाल यात्रा निकाली जाएगी।
प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह नगर का आयोजन है। राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर धार्मिक वातावरण में भगवान भोलेनाथ की भक्ति होगी। इस दौरान महाआरती और भोग प्रसादी का वितरण होगा।