scriptखुद का बिजनेस करने के लिए चाहिए लोन? 25 लाख तक मदद कर रही सरकार, इस योजना का ऐसे उठाए लाभ…. | Government is helping up to Rs 25 lakh, avail benefits of this scheme | Patrika News
राजनंदगांव

खुद का बिजनेस करने के लिए चाहिए लोन? 25 लाख तक मदद कर रही सरकार, इस योजना का ऐसे उठाए लाभ….

Loan From Government: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत सोमवार 11 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हॉल क्रमांक 1 संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

राजनंदगांवDec 09, 2023 / 12:36 pm

योगेश मिश्रा

loan.jpg
Government Loan Scheme: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत सोमवार 11 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हॉल क्रमांक 1 संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। योजनांतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंकों के माध्यम से व्यवसाय के लिए अधिकतम 2 लाख रूपए, सेवा क्षेत्र 10 लाख रूपए एवं उद्योग स्थापना 25 लाख रूपए ऋ ण प्रदान किया जाता है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh New CM : मुख्यमंत्री का चेहरा आज होगा फाइनल ! दिल्ली से आएंगे 3 पर्यवेक्षक… राम मंदिर के सामने हो सकता है शपथ ग्रहण

योजनांतर्गत 25 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक युवा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दो प्रतियों में आवश्यक सहपत्र आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र एवं परिवार की वार्षिक आय का शपथ पत्र के साथ कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / खुद का बिजनेस करने के लिए चाहिए लोन? 25 लाख तक मदद कर रही सरकार, इस योजना का ऐसे उठाए लाभ….

ट्रेंडिंग वीडियो