scriptCrime News: दोस्त-दोस्त ना रहा…! शराब पीने के दौरान इस बात पर हुआ विवाद, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर… | Crime News: Fatal attack on friend with knife while drinking alcohol | Patrika News
राजनंदगांव

Crime News: दोस्त-दोस्त ना रहा…! शराब पीने के दौरान इस बात पर हुआ विवाद, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर…

Rajnandgaonn Crime News: नदंई चौक में मोबाइल पर बात करते घूम रहे युवक के गर्दन में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। वारदात को युवक के पुराने दोस्त ने ही अंजाम दिया है।

राजनंदगांवJan 24, 2025 / 01:10 pm

Khyati Parihar

Crime News: दोस्त-दोस्त ना रहा…! शराब पीने के दौरान इस बात पर हुआ विवाद, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर…
Crime News: राजनांदगांव बसंतपुर थाना क्षेत्र के नंदई कुआ चौक पास साथ में बैठकर शराब पीते समय पैसे की लेन-देन पर विवाद होने पर एक युवक ने दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में आरोपी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानें पूरा मामला

घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है। बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि कुंआ चौक निवासी मनोज साहू मोबाइल पर बात करते हुए चौकी तरफ पैदल गया था, तभी वहां आरोपी मोनू यादव पहुंचा। इसी दौरान मनोज साहू उम्र 22 साल निवासी कुआ चौक नंदई रात में अपने घर से निकला था और अपने दोस्त मोनू यादव से साथ बैठकर शराब पी रहे थे। पैसे की लेनदेन पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बाद आरोपी मोनू ने मनोज के गले में जान से मारने की नीयत से हमला कर मौके से फरार हो गया था। घटना में मनोज साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें

52 साल के ग्रामीण की खून से लथपथ मिली लाश, पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, छानबीन जारी..

घटना की जानकारी मिलने पर बसंतपुर टीआई एमन साहू तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपी मोनू यादव की तलाश शुरू की। घटना के 4 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी मोनू यादव पिता देवी लाल निवासी इंदिरा नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Crime News: दोस्त-दोस्त ना रहा…! शराब पीने के दौरान इस बात पर हुआ विवाद, पहले चाकू से किया ताबड़तोड़ वार फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो