CG Election 2025: हुई गोपनीय बैठक
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीती रात को शहर के एक बड़े होटल में मेयर प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस की एक गोपनीय बैठक हुई है। बैठक में पर्यवेक्षक सहित राज्य स्तर के बड़े नेताओं ने यहां संभावित मेयर प्रत्याशियों पर चर्चा की। दावेदारों का आंकलन करते हुए तीन नाम तय किए। इसके बाद आज भी मैराथन बैठक चली, जिसमें पार्षद प्रत्याशी को लेकर भी तीन नामों का पैनल तैयार कर लेने की जानकारी मिल रही है। इधर भाजपा के चयन समिति की भी बैठक हुई, दोपहर को शुरू हुई बैठक देर रात तक चलती रही। भाजपा संगठन द्वारा भी मेयर और पार्षद के लिए तीन नामों का पैनल बनाया गया है, जिसे बंद लिफाफे में हाई कमान को सौंपा जाएगा।
कुछ दावेदार राजधानी रायपुर में डटे रहे
इधर दोनों ही दल मेयर व पार्षद प्रत्याशी चयन को लेकर माथा-पच्ची में लगे रहे, तो उधर कुछ दावेदार राजधानी में डेरा डाले रहे। वे वहां अपने नेताओं से मेल-मिलाप कर अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे। बताया जा रहा है कि पैनल में सिर्फ तीन दावेदारों का नाम शामिल किया गया, जानकारी लगने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम पैनल में नहीं था, वे राजधानी पहुंच गए थे।
मेयर के लिए 3 व पार्षद के लिए 20 ने लिए फॉर्म
निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। 31 जनवरी तक नाम वापसी होगी। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। इसके बाद 10 दिनों तक प्रत्याशी प्रचार में पसीना बहाएंगे। 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी। इसके लिए प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है। बुधवार से नाम निर्देशन फार्म मिलना शुरू हो गया है। पहले दिन ही मेयर पद के लिए तीन और पार्षद पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन फार्म लिया है। इधर शहरी क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा।
तीसरे दिन 57 बैनर-पोस्टर हटाए गए
निगम का अमला संपत्ति विरूपण के तहत तीसरे दिन बुधवार को शहर के अंदर वार्ड के अलावा ग्रामीण वार्डों में जाकर 57 बैनर पोस्टर हटाए और 35 दीवार लेखन मिटाया गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए छोटे बडे़ बैनर पोस्टरों को हटाया गया।