BSP का समर कैंप शुरू, बच्चों को 25 खेलों में दिया जाएगा फ्री ट्रेनिंग, डिटेल्स जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़ें
मुख्य मार्ग में बीच सड़क पर मिली लाश के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की बारिकी से जांच की। इस दौरान साइबर सेल और फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुंची थी। चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव उठाया। परिजनों से मिली जानकारी मुताबिक मृतक उत्तम वर्मा 24 वर्ष पिछले कई दिनों से घर से बाहर था। दोस्तों के साथ बाहर रहने के चलते परिजन भी चिंता नहीं करते थे। सुबह शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देख बिलख उठे।
बाइक की टंकी पर Lovers का रोमांस, देखकर SP रह गया हैरान, दौड़ाकर पकड़ा, VIDEO Viral
मौके पर मिले सबूत के आधार पर जांच
पिपलाकछार मार्ग स्थित पुलिया के पास मिले मृतक के गले में फंदा कंसने का निशान है। पुलिया के आसपास बड़ी मात्रा में शराब पीने के सामान मिला है, पहले नजर में मामले में दोस्तों के साथ शराब पीने, इस दौरान किसी बात पर मारपीट कर गला घोंटकर हत्या करने की आशंका है। पुलिस को मौके से कुछ सबूत भी मिले हैं। युवक की हत्या मौके पर ही की गई या कहीं से हत्या कर उसका शव लाकर यहां फेंका गया। इसको लेकर जांच जारी है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।