Elephant Terror: गुस्से में आकर गजराज ने मचाई तबाही, जंगल से निकलकर घर को तोड़ा…सहम गए लोग
मिली जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग के लिपिक और शिक्षकों की ज्यादातर चुनावी ड्यूटी लगती है। इसके अलावा अन्य विभाग के अफसर व कर्मचारियों को भी तैनात किया जाता है, लेकिन फिलहाल गर्मी का मौसम होने के कारण कई कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए जुगत लगा रहे थे। इनमें से कई ऐसे भी हैं, जिन्हें वाकई छुट्टी की जरूरत है, जांच के बाद उनका आवेदन स्वीकृत किया गया है। चुनाव ड्यूटी नहीं कर पाने को लेकर भारी संख्या में अर्जी देखकर अफसर भी हैरान हो गए थे। अफसरों ने अर्जी देने वाले कर्मचारियों को बुलाया और डॉक्टर्स से मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करवाई। स्वास्थ्य जांच 71 कर्मचारियों का आवेदन फर्जी साबित हुए, जिनकी छुट्टी रद्द कर उन्हें चुनाव ड्यूटी करने आदेशित किया गया है।फिट – 52
अनफिट -71
विवाह संबधी – 23 स्वीकृत
संतान पालन – 30 स्वीकृत
कुल स्वीकृत – 105