इस वारदात को 16 साल हो गए। 12 जुलाई को एक बार फिर शहीदों को याद किया जाएगा। इन 16 वर्षो में नक्सल प्रभावित मानपुर-मोहला का नक्शा ही बदल गया है। पहले तो यह जिला बन गया है और यहां नक्सल दहशत का खात्मा सा हो गया है।
CG Naxal News: पहले जब मानपुर से कोरकोट्टी रूट पर जाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस के अफसरों को रोड ओपनिंग पार्टी का सहारा लेना पड़ता था पर अब ऐसे हालात नहीं हैं। यहां विकास की रतार ऐसी है कि कोरकोट्टी गांव के पास जहां हमला हुआ था, वहां से नेशनल हाइवे बनाया जा रहा है। अब तो घटनास्थल को ही पहचान पाना मुश्किल हो गया है। पत्रिका टीम ने जब कोरकोट्टी रूट का जायजा लिया तो यहां बड़ा बदलाव नजर आया। यहां नेशनल हाइवे का निर्माण चल रहा है। यह रोड महाराष्ट्र के सावरगांव तक बनेगा। यानी की अब यहां 24 घंटे हैवी वाहनों की आवाजाही होगी।
Rajnandgaon Naxal Attack: नक्सल मूवमेंट सिमटकर रह गया
CG Naxal Attack: वनांचल के ग्रामीण विकास से जुड़ रहे हैं तो वहीं नक्सल मूवमेंट सिमटकर रह गया है। पुलिस के उच्चाधिकारी ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में 70 से 80 नक्सली लगातार मूवमेंट करते थे पर अब इनकी संया 15 से 20 हो गई है जो कि पुलिस की सक्रियता के चलते अब छिपते फिरते हैं। लोकल दलम भी टूट गए हैं। 2009 के दौर में इन क्षेत्रों में पुलिस को सर्च ऑपरेशन भी दिक्कत होती थी।
बारिश होते ही आवाजाही बंद हो जाती थी
मदनवाड़ा, कोरकोट्टी सहित अन्य भीतरी गांवों में बारिश का दौर शुरू होते ही आवाजाही बंद हो जाती थी पर अब ऐसा नहीं है। इस रूट में पुल बन जाने से राह आसान हो गई है। गांव के बच्चे अब पढ़ाई करने के लिए आसानी से मानपुर मुयालय तक आते-जाते हैं।
आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
Rajnandgaon Naxal Attack: एसपी सहित 29 जवानों को आज राजनांदगांव मुुयालय में श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुबह 9 बजे रक्षित आरक्षी केन्द्र के मंगल भवन में कार्यक्रम होगा। वहीं मानपुर मेें भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजन भी शामिल होंगे।
इसलिए हमलाकिया था
मदनवाड़ा में बेस कैंप खोला गया था तभी नक्सली बौखलाए हुए थे। पुलिस पार्टी को रोकने के लिए ही इतने बड़े वारदात को अंजाम दिए थे पर पुलिस ने हिमत नहीं हारी। एसपी सहित 29 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए इस क्षेत्र में नए थानों के साथ बेस कैंप खोलते ही जा रहे हैं। अब तो यहां मदनवाड़ा, सीतागांव, औंधी, कोहका में थाना खोल दिए गए हैं।
ऐसे हो रही राह आसान
वहीं परवीडीह, आमाकोड़ो, नवागांव में नए बेस कैंप खुलने से नक्सलियों की कमर टूट गई है। परवीडीह-हिड़कोटोला के बीच पक्की सड़क और पुल बनने से पुलिस पार्टी अब हर मौसम में आसानी से आवाजाही कर पाती है। ग्रामीण भी रोजी-रोजगार के लिए अब आना-जाना करने लगे हैं। कोहला, मदनवाड़ा, सीतागांव के तक सड़कों का जाल बिछ गया है।
पुलिस का नेटवर्क बढ़ा
मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह ने पत्रिका को बताया कि मानपुर-मोहला क्षेत्र में पुलिस का नेटवर्क बढ़ा है। नक्सल भय खत्म हुआ है। गांवों में विकास के कार्य हो रहे हैं। अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही। लगातार नए बेस कैंप खोले जा रहे हैं।