CG Double Murder: रायपुर में 2 लोगों की हत्या, कैरेक्टर के शक में पति ने पत्नी और बेटी को बेरहमी से काट डाला
पुलिस आरोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। 26 मई की रात को कुकुरमुड़ा गांव में यहीं के निवासी गणेश निषाद पिता आशाराम उम्र 23 साल की लाख गांव में ही खून से लथपथ (CG Murder Case) हालत में मिली थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खैरागढ़ पुलिस को दिया था।
CG Murder Case: हत्या के बाद दुर्ग फरार हो गया था आरोपी
खैरागढ़ टीआई प्रतिभा लहरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस हत्या (CG Murder Case) का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी। इस दौरान लोगों से पूछताछ पर गांव के ही शुभम निषाद के साथ पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन की बात पर से वाद विवाद होने बात सामने आई। पुलिस शुभम निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
CG Murder Case: पेड़ काटने को लेकर विवाद, पति-पत्नी ने टंगिया से महिला का गला काटा…सनसनी
आरोपी शुभम निषाद ने मृतक (CG Murder Case) गणेश निषाद से घटना के दिन पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन पर विवाद के बाद डंडे से गणेश के सिर व अन्य जगह पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने की बात कबूल कर लिया। आरोपी मौके से फरार हो गया था। आरोपी शुभम निषाद को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दुर्ग से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग डंडा को कब्जे में ले लिया है।