scriptCG Suspend: फर्जी अंकसूची से की नौकरी, दो प्रधानपाठक बर्खास्त, वेतन की भी होगी वसूली | Two head teachers sacked for getting job with fake marksheet | Patrika News
राजनंदगांव

CG Suspend: फर्जी अंकसूची से की नौकरी, दो प्रधानपाठक बर्खास्त, वेतन की भी होगी वसूली

CG Suspend: फर्जी अंकसूची देने की बात से मुकर गए। इसके बाद दोनों शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा मंडल से उपलब्ध कराई गई अभिलेख एवं सेवा पुस्तिका में संलग्न अंकसूची का मिलान किया गया, दोनों में भिन्नता पाई गई।

राजनंदगांवJan 03, 2025 / 01:43 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

CG Suspend: फर्जी अंकसूची के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले दो प्रधान पाठक को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा दोनों पर एफआईआर दर्ज कराने और अब तक वेतन के रूप में ली गई राशि को वसूली करने का निर्देश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Suspended: स्कूल में रील्स बनाना पड़ा महंगा, प्रधान पाठिका निलंबित

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बल्देवटोला में पदस्थ प्रधान पाठक अनिताप पांडेय व शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा नगर डोंगरगढ़ में पदस्थ राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा फर्जी अंकसूची प्रस्तुत कर नौकरी पाने की शिकायत हुई थी। शिकायत बाद मामले की जांच में इसका खुलासा होने के बाद संबंधितों पर कार्रवाई करने आदेश जारी किया गया है।

माशिमं के दस्तावेज से हुआ खुलासा

शिकायत के आधार पर दोनों प्रधान पाठक से जांच टीम ने पूछताछ की, तो उन्होंने फर्जी अंकसूची देने की बात से मुकर गए। इसके बाद दोनों शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा मंडल से उपलब्ध कराई गई अभिलेख एवं सेवा पुस्तिका में संलग्न अंकसूची का मिलान किया गया, दोनों में भिन्नता पाई गई।
इससे खुलासा हो गया कि दोनों ही शिक्षक फर्जी अंकसूची प्रस्तुत कर नौकरी हासिल किए थे, जो कि छग सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। इसके चलते संबंधित प्रधान पाठकों को नियम 1966 के नियम 14-15 के तहत सेवा से पृथक कर दिया गया है। इसके अलावा डोंगरगढ़ बीईओ को दोनों शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर भुगतान की गई राशि की वसूली करने निर्देशित किया गया है।
डोंगरगांव ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल जंतर में पदस्थ सहायक शिक्षक चंद्रशेखर तिवारी को शालेय अवधि में शराब सेवन कर आने, प्राचार्य व स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने के अलावा महिला शिक्षकों के सामने अपशब्दों का प्रयोग किए जाने की शिकायत पर तत्काल प्रभावित निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय छुरिया निर्धारित की गई है। बताया गया कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ रोजाना देरी से स्कूल पहुंचने की भी शिकायत थी। सभी बिंदुओं पर हुई जांच में शिकायत सही पाई गई।

कार्रवाई की गई

डोंगरगढ़ ब्लॉक में पदस्थ दो प्रधान पाठकों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर नौकरी पाने की शिकायत हुई थी। मामले की जांच में शिकायत सही पाई गई है। उसके आधार पर दोनों के बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है। डोंगरगांव ब्लॉक के एक शिक्षक को निलंबित किया गया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Suspend: फर्जी अंकसूची से की नौकरी, दो प्रधानपाठक बर्खास्त, वेतन की भी होगी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो