कहा कि जल्द प्रत्याशी नहीं बदला गया तो ग्रामीण बेल्ट के किसी कार्यकर्ता को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे की सूची सोशल मीडिया में वायरल की है। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण जिला अध्यक्ष को मलपुरी बुलाया और बता दिया कि बाहरी प्रत्याशी अब नहीं सहेंगे। कहा कि जिन नेताओं ने दावेदारी की थी, उनमें से कोई भी पसंद नहीं है तो हाईकमान स्थानीय स्तर से ही किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है पर इस तरह बाहरी प्रत्याशी के लिए काम नहीं करेंगे।
इस प्रदर्शन की सूचना के बाद शहरी क्षेत्र के नेता भी गांव पहुंचे थे। नेताओं ने भी ग्रामीण कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया पर कोई मानने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीण कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष, जोन प्रभारी, किसान कांग्रेस के साथ ही एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी की ओर से मंगलवार 11 बजे तक इस पर निर्णय लिए जाने की बात कही गई है। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता अपनी रणनीति के तहत कार्य करेंगे। ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागवत ने बताया कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई है। इस संबंध में हाईकमान को अवगत करा दिया गया है। निर्णय हाईकमान को लेना है।