यह भी पढ़ें :
CG Election 2023 : कांग्रेस की पहले चरण की 20 सीटों के कुछ नामों पर नहीं बनी सहमति, लिस्ट 15 तक शिविर की शुरुआत 1 बजे से हो जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 3 बजे यहां पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए शपथ दिलाएंगे। माना जा रहा है कि इस शिविर के दूसरे दिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी। कांग्रेस की सूची का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। विशेषकर राजनांदगांव सीट को लेकर उत्सुकता बनी हुई है कि कांग्रेस इस बार पैराशूट प्रत्याशी उतार रही है या फिर विधानसभा क्षेत्र से किसी पदाधिकारी को मैदान में उतारती है।
यह भी पढ़ें :
CG Assembly Election 2023 : नामांकन फार्म लेने गुल्लक लेकर पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी रोज कई अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं। टिकट के दावेदारों के दिल्ली में डेरा होने की खबर है। इधर भारतीय जनता पार्टी की ओर से १६ अक्टूबर को नामांकन रैली निकाली जाएगी। इस रैली और सभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने वाले हैं। राजनांदगांव कलेक्टोरेट में भाजपा के चार विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।