scriptLTT-Shalimar Express: रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा! एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस के 4 पहिए पटरी से उतरे | 4 wheels of LTT-Shalimar Express derailed | Patrika News
राजनंदगांव

LTT-Shalimar Express: रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा! एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस के 4 पहिए पटरी से उतरे

LTT-Shalimar Express: रायपुर से रवाना हुई एक ट्रेन नागपुर रेल मंडल में कलमना रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई है, वहीं रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

राजनंदगांवOct 23, 2024 / 08:51 am

Laxmi Vishwakarma

LTT-Shalimar Express
LTT-Shalimar Express: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत मंगलवार को दोपहर 2 बजे गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से शालीमार के लिए रवाना हुई। जब यह गाड़ी कलमना रेल लाइन से धीमी गति से क्रासिंग ओवर हो रही थी, उस दौरान एक पार्सल यान (इंजन से तीसरा डब्बा) और स्लीपर कोच क्रमांक एस-2 (इंजन से 12वां डब्बा) के चार पहिये पटरी से उतर गई।

LTT-Shalimar Express: जानें कैसे हुआ हादसा?

ट्रेन के पहिया डिरेल होने से इसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया। घटना में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर से एक्सपर्ट की टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची।
यह भी पढ़ें

CG Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने फिर लिया मेगा ब्लाक, मुंबई रूट की ट्रेनें रद्द, देखिए नाम

इस दौरान डिरेल कोच क्रमांक एस-2 के साथ एस-1 को भी अलग कर इसके स्थान पर दो स्लीपर कोच को जोड़ा गया, इनमें यात्रियों को शिफ्ट किया गया। इस घटना से किसी भी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। इस गाड़ी (18029) को रात लगभग 8 बजे तक रवाना होने की संभावना जताई गई है।

इन गाड़ियों का संचालन रहा प्रभावित

LTT-Shalimar Express: नागपुर-कलमना-गोंदिया के मध्य रेल गाडिय़ों को संरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इसके कारण गाड़ी क्रमांक 12994, 12106, 20823,11753, 08744 देरी से चली। इतवारी से गुजरने वाली गाड़ी क्रमांक 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस को वाया कलमना से चलाया गया।

Hindi News / Rajnandgaon / LTT-Shalimar Express: रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा! एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस के 4 पहिए पटरी से उतरे

ट्रेंडिंग वीडियो