Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ की सीमा पर घात लगाए बैठे थे माओवादी
गढ़चिरौली एसपी यतिन देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा आम चुनाव के पृष्ठभूमि पर जिले में घातक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से कुछ माओवादी पिछले तीन-चार दिनों से षड़यंत्र रचने के लिए एकजुट हुए हैं और वे गढ़चिरौली, महाराष्ट्र और नारायणपुर,
छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे हुए भामरागढ़ के वन क्षेत्र में दो विभिन्न ठिकानों पर पर घात लगाकर बैठे थे।
नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू
गोपनीय जानकारी पर 19 अक्टूबर को गढ़चिरौली पुलिस के 21 इकाइयों और सीआरपीएफ क्यूएटी की 2 इकाइयों को कोपर्शी वन क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए तत्काल भेजा गया।
इस दौरान 21 अक्टूबर की सुबह 7 बजे के करीब इस क्षेत्र के वन में घात लगाकर बैठे माओवादियों ने अचानक पुलिस जवानों को जान से मारने और हत्या के इरादे से गोलीबारी शुरू की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस व सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की।
जगदलपुर में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा
Naxal Encounter: दूसरी ओर जगदलपुर में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए फिर से एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। सुकमा जिले के किस्टाराम में रहने वाले मरकम आंदा की हत्या की गई है। मरकम को शुक्रवार को ही मौत के घाट उतार दिया गया था। लेकिन नक्सली दहशत के चलते उसकी मौत की खबर बाहर नहीं आ पाई थी। इस बीच पुलिस को कहीं से जानकारी मिली कि इलाके में कोई हत्या की वारदात हुई है जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि
नक्सलियों ने मरकम को मार डाला है।