Read this also: संक्रमण भी लेकर आ रहे मजदूर, कोरोना से एक मौत की पुष्टि, दो की रिपोर्ट बाकी राजगढ़ में कोरोना संदिग्धों की करीब 474 सैंपलिंग की जा चुकी है (Corona cases sampling in Rajgarh)। इनमें 377 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। जबकि 96 सैंपल्स के रिपोर्ट अभी भी लंबित है। भोपाल से मिली रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव दो मामले इस जिले से भेजी गई सैंपल में मिले हैं। इसमें एक की मौत हो चुकी है।
बावजूद इसके अभी तक जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है। इसकी वह यह बताई जा रही है कि राजगढ़ जिले में कोरोना पाॅजिटिव जो मरीज मिले हैं या जिसकी मौत हुई है वह प्रवासी मजदूर थे जो महाराष्ट्र से यूपी जाते वक्त राजगढ़ सीमा में प्रवेश करते हुए हुई है।
Read this also: गुना के दो आरक्षकों की कोरोना रिपोर्ट आई, दोनों को रखा गया है आइसोलेशन में अधिकारियों के अनुसार दोनों ही केस अन्य प्रदेश (यूपी) के होने से उनका सीधा संपर्क राजगढ़ से नहीं माना जा सकता। ऐसी स्थिति में जिले में कोई कंटोनमेंट जोन नहीं बनाया गया है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस अन्य राज्यों के है। एहतियातन हमने संबंधित जगह का मुआयना करवाया है। साथ ही स्वास्थ्य टीम ने कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी तलाशी है। चूंकि, जिले से कोरोना पाॅजिटिव दोनों केस का सीधा संर्क नहीं है इसलिए यहां ग्रीन जोन के हिसाब से ही छूट रहेगी।