9 महीने से फ्रिज में रखे था गर्लफ्रेंड की लाश, 5 साल से लिव इन में रह रहे थे
पुलिस ने आर्स एक्ट की धारा -25 और 27 के तहत एफआईआर दर्ज की है। साथ ही मामला जांच में लिया है। कट्टे के संबंध में उसने बताया कि दो साल पहले ही उसने खरीदा था और ऐसे ही रखने के लिए ले लिया था। हालांकि उसके पास कोई वैध दस्तावेज उक्त देशी कट्टे के नहीं मिल पाए हैं। आरोपी सोहित ट्रेन में बिना टिकट ही यात्रा कर रहा था। वह अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के एस-1 कोच की 43 नंबर सीट पर बैठा हुआ था।